पंजाब से आ रहे जहरीले पानी पर रोक लगाने की मांग, लोक जनशक्ति पार्टी का प्रदर्शन

47

हनुमानगढ़। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने सोमवार को जिलाध्यक्ष विकास झोरड़ के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया और महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पंजाब से आ रहे दूषित और जहरीले पानी पर रोक लगाने की मांग की गई। प्रदर्शन में पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम जनता ने भी भाग लिया। ज्ञापन में बताया गया कि पंजाब से औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाला केमिकल युक्त दूषित पानी इंदिरा गांधी नहर में छोड़ा जा रहा है, जिससे राजस्थान और पंजाब के बड़े क्षेत्र प्रभावित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए 774 करोड़ रुपये का अनुदान पंजाब सरकार को दिया गया था ताकि दूषित पानी को स्वच्छ बनाने के लिए एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) लगाए जा सकें। लेकिन, यह राशि सही तरीके से उपयोग नहीं की गई, और जहरीले पानी का प्रवाह बदस्तूर जारी है।

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि इस जहरीले पानी के कारण राजस्थान के 11 जिलों और पंजाब के आधे हिस्से में कैंसर, शुगर, लीवर और किडनी से संबंधित गंभीर बीमारियां फैल रही हैं। हर वर्ष हजारो लोगों की मौत हो रही है। लोक जनशक्ति पार्टी ने यह मुद्दा वर्षों से उठाया है और पहले भी कई बार प्रदर्शन किए हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जिलाध्यक्ष विकास झोरड़ ने कहा कि यह समस्या केवल पर्यावरण से जुड़ी नहीं है, बल्कि यह स्वास्थ्य और जनजीवन पर भी गंभीर प्रभाव डाल रही है। पार्टी ने राष्ट्रपति महोदया से अपील की है कि वे इस मामले को गंभीरता से लें और पंजाब सरकार पर उचित कार्रवाई के लिए दबाव बनाएं। लोजपा ने मांग की कि दूषित पानी की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए ताकि राजस्थान और पंजाब के प्रभावित क्षेत्रों को राहत मिल सके। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए सरकार से इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष विकास झोरड़, जिला प्रभारी मदन गॉड, पूर्व सरपंच दौलत सिंह सालीवाला, द्रोपती नायक, कोमल चारण, विनोद ,जया, सुनील, सोनू शर्मा अन्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।