माकपा का तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन 13 से 15 दिसंबर तक

0
60

हनुमानगढ़। माकपा का तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन 13 से 15 दिसंबर तक हनुमानगढ़ में आयोजित होगा। इस सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति, हनुमानगढ़ ने जिम्मेदारी संभाली है और व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। इस आयोजन के प्रचार-प्रसार के लिए महिला समिति की प्रमुख पदाधिकारी गांव-गांव और ढाणी-ढाणी जाकर महिलाओं को आमंत्रित कर रही हैं। समिति की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा, वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष कमला मेघवाल, जिला अध्यक्ष संगीता मंडल और प्रियंका मंडल इस कार्य में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। इन पदाधिकारियों ने महिलाओं से संवाद कर सम्मेलन में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है। इस दौरान महिलाओं को माकपा की नीतियों, कार्यक्रमों और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सम्मेलन का उद्देश्य राज्य और देश में महिलाओं के सामने आ रही चुनौतियों, उनके अधिकारों और सामाजिक-आर्थिक मुद्दों पर चर्चा करना है। साथ ही, पार्टी के आगामी कार्यक्रमों और नीतियों की रणनीति तैयार की जाएगी। आयोजन समिति ने बताया कि हनुमानगढ़ में आयोजित यह सम्मेलन महिला सशक्तिकरण और सामाजिक न्याय की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। सम्मेलन में बड़ी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और आम महिलाएं शामिल होंगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।