डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक हनुमानगढ़ द्वारा जरूरतमंद कन्याओं की सहायता

0
48

हनुमानगढ़ टाऊन कि लोहिया कलोनी वार्ड नं. 23, गली नं. 2 हनुमानगढ़ टाऊन में एक जरूरतमद परिवार  की दो बेटीयो की शादी में डेरा सच्चा सौदा ब्लाक हनुमानगढ़ कि तरफ़ से सहयोग किया गया । इस मौके पर 15 मैम्बर सुरेश मरेजा ने बताया डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक हनुमानगढ़ ने आज समाजसेवा की एक और मिसाल पेश करते हुए दो गरीब कन्याओं की शादी में सहायता प्रदान की। इस पुनीत कार्य के तहत कन्याओं को घरेलू सामान, कपड़े, फर्नीचर और अन्य जरूरी वस्तुएं भेंट की गईं। यह सेवा कार्य डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से  मानवता भलाई कार्यो के अंतर्गत किया गया।

डेरा सच्चा सौदा कि 85 मैमबर सदस्य मीनाक्षी ने बताया कि संगठन का उद्देश्य न केवल जरूरतमंदों की मदद करना है, बल्कि समाज में एकजुटता और सहानुभूति की भावना को प्रोत्साहित करना है। संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां जी के मार्गदर्शन में डेरा सच्चा सौदा विभिन्न सेवा कार्य चला रहा है, जिनमें नशा मुक्त भारत,रक्तदान शिविर, पर्यावरण संरक्षण, जरूरतमंदों को राशन वितरण, और जरूरतमंद कन्याओं की शादी में सहयोग इत्यादि शामिल हैं। डेरा सच्चा सौदा के 15 मैमबर अशोक मदान ने बताया कि वे इन कार्यों को मानवता की सेवा के रूप में करते हैं और इस प्रयास का मकसद जरूरतमंदों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर प्रदान करना है।

इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और डेरा सच्चा सौदा के प्रयासों की सराहना की। इस प्रकार, डेरा सच्चा सौदा न केवल आध्यात्मिक जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहा है, बल्कि सामाजिक उत्थान के लिए भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इस पहल ने एक बार फिर यह साबित किया कि संगठन का लक्ष्य ‘इंसानियत की सेवा’ है। इस मौके पर 85 मैमबर सुमन कामरा,नीलम, स्वीटी, ब्लॉक प्रेमी सेवक गिरधारी लाल, प्रेमी सेवक सीमा मरेजा,नीरू, 15 मैमबर कुलवंत, रेणू, पूनम,कंचन, सोमा व साध संगत  उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।