हनुमानगढ़। शराब ठेकेदार यूनियन की एक अहम बैठक शुक्रवार को जंक्शन में आयोजित की गई। साथ ही 15 दिसम्बर को जयपुर में आयोजित होने वाले शराब ठेकेदारों के महाकुंभ के पोस्टर का विमोचन किया गया। बैठक में यूनियन के सदस्यों ने प्रदेश में शराब ठेकेदारों की समस्याओं और उनकी मांगों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक के दौरान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष पंकज धनकड़ ने उपस्थित ठेकेदारों को संबोधित करते हुए 15 दिसंबर 2024 को जयपुर में आयोजित होने वाले महाकुंभ में भाग लेने का आमंत्रण दिया। इस महाकुंभ का उद्देश्य राज्यभर के ठेकेदारों को संगठित कर उनकी लंबित मांगों के समाधान के लिए दबाव बनाना है।
बैठक में शराब ठेकेदारों ने सरकार और प्रशासन से प्रमुख मांगे कि है जिसमें पुरानी पेनल्टी समाप्त की जाए ठेकेदारों ने मांग की कि उनके ऊपर लगाई गई सभी पुरानी पेनल्टी को तुरंत प्रभाव से समाप्त किया जाए, दुकानों का समय बढ़ाया जाए, शराब की दुकानों का संचालन समय रात्रि 11 बजे तक करने की अनुमति दी जाए। गारंटी पूरी करने वाले ठेकेदारों की जब्त धरोहर राशि को शीघ्र लौटाने की मांग की गई, महंगाई को ध्यान में रखते हुए ठेकेदारों का कमीशन कम से कम 20 प्रतिशत बढ़ाया जाए, शराब ठेकों से पुलिस का हस्तक्षेप पूर्णतः समाप्त करने की मांग की गई, सरकार से अनुरोध किया गया कि मद्य संयम नीति का पालन करते हुए शराब की गारंटी को 30ःप्रतिशत तक कम किया जाए और दुकानों का नवीनीकरण उसी आधार पर किया जाए।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।