विधायक गणेशराज बंसल ने किया आरसीसी सड़कों का लोकार्पण

0
29

हनुमानगढ़। गुरूवार को विधायक गणेशराज बंसल व निवर्तमान सभापति सुमित रणवां ने संयुक्त रूप से प्रीतम सिंह ढाणी के नजदीक आरसीसी सड़कों का लोकार्पण किया। यह महत्वपूर्ण परियोजना लगभग 60 लाख रुपये की लागत से पूरी हुई है। इस अवसर पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने विधायक गणेशराज बंसल और निवर्तमान सभापति सुमित रणवां का गर्मजोशी से स्वागत किया और अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। समारोह में ग्रामीणों ने विधायक और निवर्तमान सभापति को माला पहनाकर सम्मानित किया। उपस्थित जनसमूह ने इस विकास कार्य के लिए विधायक और सभापति के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। ग्रामीण प्रीतम सिंह ने कहा, “विधायक गणेशराज बंसल ने शहर और गांवों को आपस में जोड़ते हुए आरसीसी सड़कों का निर्माण करवाया है, जिसकी हमने कल्पना तक नहीं की थी। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमें उनके जैसा जनप्रतिनिधि मिला है।”

उन्होंने निवर्तमान सभापति सुमित रणवां की भूमिका की भी सराहना की, जिनके नेतृत्व में शहर में कई विकास कार्य पूरे हुए हैं। उन्होने बताया कि उक्त सड़कों का निर्माण लगभग 1 माह पूर्व पूरा हो चुका था, परन्तु आज विधायक व निवर्तमान सभापति के अभिनंदन के साथ उक्त सड़कों का लोकार्पण किया गया है। लबाना समाज के अध्यक्ष वली मोहम्मद काले खान ने कहा, “विधायक गणेशराज बंसल और सुमित रणवां की जोड़ी ने शहर में विकास की गंगा बहाई है। अब यह गंगा गांवों तक भी पहुंच रही है।” उन्होंने इस पहल को ग्रामीण विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बताया और इसके लिए विधायक और सभापति की प्रशंसा की।

इस मौके पर कई गणमान्य लोग और ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों ने कहा कि इस क्षेत्र में सड़कों का निर्माण उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाएगा और आवागमन को सुगम बनाएगा। साथ ही, यह क्षेत्र की आर्थिक और सामाजिक प्रगति में भी मददगार साबित होगा। विधायक गणेशराज बंसल ने अपने संबोधन में कहा कि उनका उद्देश्य शहर और गांव के बीच संतुलित विकास सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहरों जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएं। यह सड़कें न केवल आवागमन को आसान बनाएंगी बल्कि ग्रामीणों के जीवन को भी सुलभ और उन्नत बनाएंगी।” समारोह में उपस्थित निवर्तमान सभापति सुमित रणवां ने कहा कि उनका सपना है कि हर गांव और कस्बा विकास की मुख्यधारा से जुड़े। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में और भी परियोजनाओं की योजना बनाई जा रही है, जिससे क्षेत्र में विकास की रफ्तार तेज होगी।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने विकास कार्यों को लेकर खुशी जताई और विश्वास जताया कि गणेशराज बंसल और सुमित रणवां की जोड़ी क्षेत्र में और भी बेहतर कार्य करेगी। इस मौके पर लबाना समाज अध्यक्ष वली मोहम्मद काले खान, शेर सिंह ढिल्लो, रविंदर सरपंच, परविंदर मान, कश्मीर सिंह छिंदा, देवेन्द्र खिंडा, अमित माहेश्वरी, कमलदीप सिंह, नक्षत्र सिंह, दर्शन सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।