Bitcoin Price: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन पहली बार 1 लाख डॉलर पार

क्रिप्टो करेंसी ऑनलाइन भुगतान का एक तरीका है। इसका इस्तेमाल गुड्स और सर्विसेज का पेमेंट करने के लिए किया जाता है। क्रिप्टो करेंसी नेटवर्क बेस्ड डिजिटल करेंसी है।

0
118

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत पहली बार 1 लाख डॉलर के पार निकल गई है। दिसंबर को बिटकॉइन 7% से ज्यादा बढ़कर रिकॉर्ड उच्च स्तर 102,585 डॉलर (86.91 लाख रुपए) पर पहुंच गया है। पिछले महीने डोनाल्ड ट्रम्प की अमेरिकी चुनाव जीत के बाद बिटकॉइन में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। डोनाल्ड ट्रंप को क्रिप्टो करेंसी समर्थक माना जाता है। ऐसे में निवेशकों को उम्मीद है कि ट्रंप सरकार में क्रिप्टो के लिहाज से बेहतर रेगुलेटरी माहौल बन सकता है।

गौरतलब है कि ट्रंप ने अपनी सरकार में पॉल एटकिंस को सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन का अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला किया है। एटकिंस को क्रिप्टो करेंसी का बड़ा समर्थक माना जाता है। ये भी एक वजह है कि पॉल एटकिंस की नियुक्ति से क्रिप्टो बाजार उत्साहित है और निवेशकों को उम्मीद है कि अमेरिका में क्रिप्टो करेंसी से संबंधित रेगुलेशन कुछ आसान और बेहतर बनाया जाएगा।

आने वाले दिनों में अधिक तेजी की उम्मीद
बिटकॉइन की कीमतों में आए दिन तेजी देखने को मिल रही है। यह क्रिप्टो करेंसी अपने निवेशकों को शानदार कमाई करा रही है। जिससे बिटक्वॉइन की मांग बढ़ रही है। आने वाले दिनों में बिटकॉइन में और अधिक तेजी आने की उम्मीद है। फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने भी बिटकॉइन की तुलना सोने से की है, जिससे भी बिटकॉइन की मांग बढ़ी है। नवंबर 2024 से अब तक बिटकॉइन की कीमत में लगभग 140% की वृद्धि हुई है।

ये भी पढ़ें: 70 साल की महिला को हुआ प्यार, लिव-इन मे रहने लगा कपल…

बता दें,  बीते 1 साल में साल बिटकॉइन के प्राइस में 118% की बढ़ोतरी देखी गई है। एक साल पहले यानी 6 दिसंबर 2023 को ये 43,494 डॉलर (36.85 लाख रुपए) पर था, जो अब 102,585 डॉलर (86.91 लाख रुपए) पर पहुंच गया है। एक्सपर्ट्स के अनुसार आने वाले दिनों में भी बिटकॉइन की कीमत में तेजी देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़ें: महिलाओं के खिलाफ तालिबान का फरमान, नर्सिंग की पढ़ाई पर लगाई पाबंदी, जानें पूरा मामला?

पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

क्या है क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन
क्रिप्टो करेंसी ऑनलाइन भुगतान का एक तरीका है। इसका इस्तेमाल गुड्स और सर्विसेज का पेमेंट करने के लिए किया जाता है। क्रिप्टो करेंसी नेटवर्क बेस्ड डिजिटल करेंसी है। इसे कंपनी या इंडिविजुअल कोई भी टोकन के रूप में जारी कर सकता है। इन टोकन्स का यूज जारी करने वाली कंपनी के गुड्स और सर्विसेज खरीदने के लिए ही होता है।

इसे किसी एक देश के करेंसी की तरह कंट्रोल नहीं किया जा सकता है। इसका पूरा ऑपरेशन ऑनलाइन होता है, जिसके चलते इसमें उतार चढ़ावा होता रहता है। दुनिया की पहली क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन को 2009 में ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के तौर पर रिलीज किया गया था। इसे बनाने वाली ग्रुप को सातोशी नाकामोतो के नाम से जाना जाता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।