सिंचाई व्यवस्था में गड़बड़ी पर काश्तकारों का प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग

0
22

हनुमानगढ़। जिले के चक 1 एसटीजी के काश्तकारों ने मंगलवार को सिंचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। किसानों ने पानी की बारी के अनुसार आढ़ मिटाने और सिंचाई व्यवस्था को बाधित करने का आरोप लगाया। नौजवान सभा के जिला उपाध्यक्ष वेद मक्कासर ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर भेदभावपूर्ण कार्यशैली का आरोप लगाते हुए कहा कि विभागीय लापरवाही के कारण किसानों को फसलों की सिंचाई में परेशानी हो रही है। उन्होंने अधिकारियों पर चुनिंदा हितों को ध्यान में रखकर काम करने का आरोप लगाया। किसान कानाराम ने बताया कि चक 1 एसटीजी में दक्षिण दिशा से चालू आढ़ को 23 नवंबर को तरसेम सिंह द्वारा जबरन मिटा दिया गया, जिससे सिंचाई व्यवस्था पूरी तरह से बाधित हो गई। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद दो पानी की बारियां व्यर्थ चली गईं। मंगलवार को तीसरी बारी निर्धारित है, लेकिन यदि इस बार भी फसलों को पानी नहीं मिला तो किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा।
प्रदर्शनकारियों ने सिंचाई विभाग से दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो क्षेत्र के किसानों को फसलों के नुकसान के साथ-साथ आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा।  किसानों ने प्रशासन से अपील की कि सिंचाई व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। ज्ञापन में दोषियों को सजा और काश्तकारों को राहत देने की मांग की गई। इस मौके पर वेद मक्कासर, कानाराम, जगदीश, राजेन्द्र, लालचंद, धर्मपाल, शोपत, नवीन, दिनेश, वेदप्रकाश, रामकुमार, मांगीलाल, विनोद कुमार, प्रवीण कुमार, लालचंद देवर्थ, विनोद सहजीपुरा, मोहनलाल व अन्य काश्तकार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।