गृह रक्षा स्थापना दिवस सप्ताह- स्वच्छता और जागरूकता अभियान में जुटे अधिकारी

0
23

हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित राजकीय अस्पताल में गृह रक्षा स्थापना दिवस सप्ताह के तीसरे दिन स्वच्छता अभियान और श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दूरदर्शन केंद्र के पास अस्पताल परिसर में आयोजित किया गया, जहां गृह रक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से परिसर की सफाई की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. नवनीत शर्मा और गृह रक्षा कमांडेंट प्रियंका कड़वासरा ने भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. नवनीत शर्मा ने स्वच्छता और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने के लिए गृह रक्षा विभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ती है, बल्कि समाज को प्रेरणा भी मिलती है।
गृह रक्षा कमांडेंट प्रियंका कड़वासरा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए नशा मुक्त हनुमानगढ़ अभियान के तहत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि यह सप्ताह न केवल गृह रक्षा के आदर्शों को मनाने का समय है, बल्कि समाज के लिए सार्थक योगदान देने का भी अवसर है। उन्होंने यह भी बताया कि यह सप्ताह 6 दिसंबर को अपने समापन पर पहुंचेगा, जहां और भी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर विभाग के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक श्रमदान में हिस्सा लिया और अपने कार्य के माध्यम से स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को मानस अभियान के तहत नशा मुक्त हनुमानगढ़ बनाने की शपथ दिलाई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।