ग्रुप की सभी टीमों को पराजित कर टॉप पर राजस्थान की युवा बास्केटबॉल टीम

0
46

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के खिलाड़ी कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में चल रही 39वीं राष्ट्रीय युथबास्केटबॉल चेम्पियनशिप में अपने लीग के सभी मैच जीत कर राजस्थान टॉपर है जानकारी के अनुसार राजस्थान के खिलाड़ीबालकों ने केरला के ख़िलाफ़ टूर्नामेंट का पहला अंकों का शतक मारते हुए 101-75 अंकों से मैच जीत लिया, इस टूर्नामेंट के लीग मुकाबलों में आज अतिंम मुकाबला जीतते हुए राजस्थान अपने ग्रुप में सभी टीमों को पराजित करते हुए पहले स्थान पर है, इससे पूर्व अपने पहले मुकाबले में राजस्थान ने मध्यप्रदेश को 31के मुकाबले79 पॉइंट्स से एकतरफा शिकस्त दी, दूसरे मैच में तमिलनाडु के खिलाफ कांटे के मुकाबले में 88-80 से मैच जीता, तेलंगाना से हुए मैच में 99-60 के बड़े अंतर से मैच जीत लिया। मगर रजा को इस मैच में कंधे में चोट लग गई थी जिसके कारण वह चौथे क्वॉर्टर में बाहर बैठ गया था। राजस्थान टीम के कोच हरजिंदर सिंह के नेतृत्व में मो. रज़ा खान के साथ पीयूष चौधरी, भूपेंद्र सिंह राठौर, जुबेर खान, संस्कार सैनी, रजनीश, शुभम, दिव्यांश, अरमान, यशवर्धन, पंकज, भारत सहित सभी खिलाड़ी भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।