पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (dhirendra shastri jhansi) इन दिनों ‘सनातन हिंदू एकता’ यात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा का मंगलवार को यूपी में दूसरा दिन है। सुबह 9 बजे झांसी के मऊरानीपुर से यात्रा शुरू हुई। इस दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर हमला हुआ और उनकी कनपटी पर चोट लगने की खबर है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
दरअसल, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर यात्रा के दौरान फूलों के साथ किसी ने मोबाइल फेंक दिया। मोबाइल सीधे उनकी कनपटी पर आकर लगा। अचानक मोबाइल लगने से वह चौंक गए। हालांकि, उन्होंने खुद को संभालते हुए कहा- जिसने भी फूलों के साथ मोबाइल फेंककर मारा है। वह मोबाइल मुझे मिल गया है।
⏺️बाबा बागेश्वर की पद यात्रा में धीरेन्द्र शास्त्री पर मोबाइल से हमला
⏺️पं. धीरेंद शास्त्री के चेहरे पर आकर लगा मोबाइल
⏺️धीरेन्द्र शास्त्री का कहना है उन पर हमला किया गया है@jhansipolice @bageshwardham #DhirendraKrishnaShastri #abcnewsmedia pic.twitter.com/MdvbDTXBqc
— Abcnews.media (@abcnewsmedia) November 26, 2024
थोड़ी देर बाद यात्रा में यह अफवाह फैलने लगी कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पर हमला हुआ है। मामला पुलिस तक पहुंच गया। इसके तुंरत बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बीच यात्रा लाउडस्पीकर से अनाउंस किया। उन्होंने कहा- पुलिस ने सूचना दी कि आप पर हमले की सूचनाएं चल रही हैं। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं मेरे ऊपर किसी तरह का हमला नहीं हुआ।
#JhansiPolice
कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जनपद झांसी में चल रही बाबा बागेश्वर धाम सरकार की पदयात्रा के दौरान हमले संबंधी भ्रामक तथ्यों के खंडन के संबंध में- pic.twitter.com/sccFsU30xi— Jhansi Police (@jhansipolice) November 26, 2024
फूल फेंकते समय किसी श्रद्धालु का मोबाइल गलती से आकर लगा था। किसी तरह की साजिशें नहीं चल रही हैं। दोनों ही प्रदेश का शासन-प्रशासन सख्त है। धीरेंद्र शास्त्री पर हमले की सूचना सोशल मीडिया पर फैलने के बाद झांसी पुलिस ने एक ट्वीट और संदेश जारी किया है। इसमें बताया गया है कि धीरेंद्र शास्त्री पर हमला नहीं हुआ है। पुष्पवर्षा के दौरान मोबाइल लग गया।
#JhansiPolice
कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जनपद झांसी में चल रही बाबा बागेश्वर धाम सरकार की पदयात्रा के दौरान हमले संबंधी भ्रामक तथ्यों के खंडन के संबंध में- pic.twitter.com/5L1IdLcTBq— Jhansi Police (@jhansipolice) November 26, 2024