हनुमानगढ़। राजस्थान के उपचुनाव का परिणाम आते ही भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव हुए जिसमें से 5 सीटों पर भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने विजय प्राप्त की परिणाम घोषित होते ही जंक्शन नगर मंडल द्वारा अध्यक्ष प्रकाश तंवर एवं नगर परिषद सभापति सुमित रणवा के नेतृत्व में पटाखे फोड़कर और मिठाइयां बांधकर खुशियां मनाई। नगर मंडल अध्यक्ष प्रकाश तंवर ने कहा कि यह जीत आम कार्यकर्ता की जीत है और देश के विकास की जीत है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के साथ-साथ महाराष्ट्र में भाजपा ने भारी बहुमत से सरकार बनाई है। उन्होंने कहा कि यह जीत नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के ऊर्जावान नेतृत्व की जीत है।
नगर परिषद सभापति सुमित रणवा ने कहा कि इस जीत से कार्यकर्ताओं में नया जोश पैदा हुआ है। उन्होंने इस जीत का श्रेय प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को देते हुए कहा कि उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता खुश है और यह उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं की जीत है। उन्होंने कहा कि आम जनता ने साफ कर दिया है कि पूरा देश भाजपामय हो चुका है। शनिवार को उपचुनाव के परिणाम से तय हो गया है कि देश की जनता भाजपा के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि अभी यह सिर्फ शुरुआत है आगामी नगर परिषद चुनाव में भी भाजपा का बोर्ड बनेगा। इस मौके पर पार्षद राजेंद्र चौधरी पार्षद जगदीप सिंह विक्की पार्षद अशोक गौरी, पार्षद सिंगाराम भाट, देवेंद्र जांगू, हरदीप सिंह टीटी, दीपक चौधरी, विनोद भादू , रूपेंद्र सिंह, नवजोत बराड, बूथ अध्यक्ष रामकुमार, राकेश यादव सुरेंद्र शर्मा, गौरव अरोड़ा, एडवोकेट पंडित जसवीर शर्मा सचिन कौशिक आदि उपस्थित रहे l
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।