हनुमानगढ़। सौर चेतना एवं ऊर्जा विज्ञान शोध संस्थान द्वारा संचालित इकाई सेवा विकलांग आश्रम के तत्वावधान में रविवार को बढ़ती ठण्ड को देखते हुए गरीब बस्ती के बच्चों को गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया। संस्था संरक्षक सेवानिवृत्त एक्सईएन सुभाष बंसल व संचालक हेमन्त गोयल ने बताया कि संस्थान द्वारा हर वर्ष जरूरतमंद बच्चों को गर्म वस्त्र व जुतों का वितरण किया जाता है। इस वर्ष भी उक्त कार्यक्रम की शुरूवात गर्म जर्सियों के वितरण से की गई है। उन्होने बताया कि भविष्य में भी अगर उक्त बच्चों को किसी भी तरह की जरूरत पढ़ती है तो संस्था इनके सहयोग के लिए सदैव तैयार रहेगी। रविवार को 20 बच्चों को गर्म जर्सियों का वितरण किया गया है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।