जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह व जीणोद्धार के उपरांत विनय वाटिका विकास कार्यो का लोकार्पण का आयोजन

0
26

हनुमानगढ़। जंक्शन के वार्ड 49 स्थित विनय वाटिका में विनय वाटिका सुधार समिति द्वारा शहर में हुए विकास कार्याे के लिए जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह व जीणोद्धार के उपरांत विनय वाटिका विकास कार्यो का लोकार्पण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक गणेशराज बंसल, सभापति सुमित रणवां, पार्षद अंजना गौरव जैन का वार्डवासियों द्वारा माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में प्राईवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण विजय, पार्षद राजेन्द्र चौधरी ने भी शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विनय वाटिका सुधार समिति के अध्यक्ष यादवेन्द्र सिंह ने कहा कि पिछले कई सालों में विनय वाटिका में विकास के नाम पर एक ईट तक नही लगी, परन्तु विधायक गणेशराज बंसल ने नगरपरिषद का जिम्मा संभालते ही पार्षद अंजना गौरव जैन के सहयोग से विनय वाटिका में विकास की लहर दौड़ी और आज विनय वाटिका की दशा की दिशा बदल चुकी है। शहर के टॉप पार्काे में विनय वाटिका शुमार है।

विधायक गणेशराज बंसल के बाद सभापति सुमित रणवां के नेतृत्व में विकास की गति को दोगुनी रफ्तार मिली और आज विनय वाटिका हनुमानगढ़ शहर का गौरव बन चुका है और यह केवल विधायक गणेशराज बंसल, सभापति सुमित रणवां, पार्षद अंजना गौरव जैन के कारण ही संभव हो पाया है। विधायक गणेशराज बंसल ने कहा कि विकास के लिए हमारे पास धन की कोई कमी नही है, बल्कि सराहनीय बात यह है कि गौरव जैन के वार्ड के प्रत्येक पार्क की देख रेख वार्डवासी स्वयं कर रहे है, इसलिये यह पार्क कामयाब हो पायेगे। सभापति सुमित रणवां ने कहा कि पार्षद का काम होता है वार्ड की चौकीदारी करते हुए वार्डवासियों की हर जरूरत को पूरा करना और मेरा मानना है कि गौरव जैन ने अपना काम बखुबी पूरा किया है, अब आप लोगों की बारी है कि गौरव जैन की पीठ थप थपाकर शाबाशी देने की। प्राईवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण विजय ने कहा कि 60 वार्डाे में वार्ड 49 गौरव जैन के कारण अपनी अलग पहचान बनाये हुए है। उन्होने कहा कि गौरव जैन भीड़ में न चलकर अकेला चलना भले की पसंद करता हो, परन्तु अपने वार्ड के प्रत्येक व्यक्ति के साथ चलना और उनके हितों के लिए किसी से भी लड़ जाना गौरव को सबसे अलग बनाता है।

पार्षद गौरव जैन ने कहा कि मै जब भी वार्ड के काम विधायक व सभापति के पास लेकर गया तो उन्होने हमेशा यह बात कही कि चाहे वार्ड में सोने की ईट लगवानी है तो लगवा लो, परन्तु उसकी देख रेख जब तक वार्डवासी खुद नही करेगे, तब तक विकास संभव नही है और मुझे आज गर्व है कि वार्ड में हुए प्रत्येक विकास कार्य की देख रेख मेरे वार्ड के लोग खुद कमेटी बनाकर अपनी जिम्मेदारी से कर रहे है। इस मौके पर विनय वाटिका सुधार समिति अध्यक्ष यादवेंद्र सिंह, संदीप दीवान, राकेश अग्रवाल, राकेश जैन, सेवानिवृत्त प्रिंसीपल श्रीमती मीना शर्मा, लखशेर सिंह, प्रीतपाल सिंह, कुलवंत सिंह, राजेन्द्र स्वामी, अमरजीत सेठी, राजेन्द्र सेठी, हेम चंद भाया, पूर्ण चंद, जसवंत रॉय सिंगला, के के छोकरा, कृष्ण वाधवा, डॉ संतोष अग्रवाल, सुशील रामचंदानी, दीपक कश्यप, संजय सोलंकी, दया सिंह, सर्व सिख समाज अध्यक्ष बलकरण सिंह, रामचंद्र, दीपक गर्ग, जेपी गर्ग, एसपी सोनी, अजीत सिंह धालीवाल,गुरनेक सिंह तुर, प्रदीप गर्ग, अनिल चौधरी, घूकर सिंह थानेदार, कंचन गर्ग सहित अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।