फिटनेस ट्रैकिंग के लिए Best हैं ये 4 Smartwatch, इनके आगे फेल है लग्जरी ब्रांड्स

145

अगर आप अपने लिए कोई नई स्मार्टवॉच (Smartwatch) लेने की सोच रहे हैं जो स्टाइलिश होने के साथ फिटनेस ट्रैकिंग के ऑप्शन्स भी भरपूर पेश करें तो नीचे आपको 4 बेस्ट ऑप्शंस मिल जाएंगे। ये सभी स्मार्टवॉच बढ़िया कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आ रही हैं। साथ ही दिखने में भी काफी ज्यादा स्टाइलिश है। तो एक काम के साथ ये आपके लुक को पूरा करेगी।

Samsung Galaxy Watch 7: सैफायर ग्लास और आर्मर एल्युमिनियम के साथ आ रही सैमसंग गैलेक्सी 7 सीरीज़ की यह स्मार्टवॉच फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए एक बेस्ट विकल्प है। सैमसंग गैलेक्सी की यह स्मार्टवॉच सिल्वर कलर में राउंड डायल के साथ आ रही है। वहीं इस सैमसंग Smartwatch For Men की सबसे बड़ी खासियत है इसका AI पावर्ड फिटनेस मॉनिटरिंग सिस्टम, जो कि एनर्जी स्कोर, बूस्टर कार्ड और पर्सनलाइज्ड HR जैसे फीचर्स दिए गए हैं जिससे आप अपनी लाइफस्टाइल बेहतर तरीके से मॉनिटर और मेनटेन कर सकेत हैं। कीमत-₹29,999

OnePlus Watch 2R: गूगल ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाली वनप्लस ब्रांड की ये स्मार्टवॉच हाई-क्वालिटी फीचर्स के साथ आपकी लाइफस्टाइल को स्मार्ट बनाती है। इसमें स्नैपड्रैगन W5 और BES2700 जैसे पावरफुल डुअल चिपसेट्स दिए गए हैं, जिससे आपको फास्ट और स्मूद परफॉर्मेंस मिलती है। 2GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ आ रही ये स्मार्टवॉच आपके हर मूवमेंट को बखूबी कैप्चर करती है। बैटरी की बात करें, तो स्मार्ट मोड में 100 घंटे की बैटरी लाइफ और पावर सेवर मोड में 12 दिनों तक चलती है। कीमत- ₹17,999

ये भी पढ़ें: BSNL ने चौंकाया! अब बिना सिम के होगी कॉलिंग? जानिए ग्राहकों कैसे मिलेगी ये सुविधा

Amazfit GTR 4 New Smart Watch: फिटनेस फ्रीक के लिए अमेज़फिट की यह GTR 4 न्यू स्मार्टवॉच एक अच्छी चॉइस है।  ब्लूटूथ कॉलिंग और म्यूजिक स्टोरेज के साथ आ रहे अमेज़फिट के इस स्मार्टवॉच में आप बिना फोन निकाले कॉल रिसीव कर सकते हैं और 470 सांग्स सीधे वॉच पर स्टोर भी कर सकते हैं। कीमत- ₹15,999

ये भी पढ़ें: Coldplay Ahmedabad: 25 जनवरी को होगा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट, 16 नवंबर से मिलेंगे टिकट, जानें टिकट रेट?

Apple Watch Series 10 GPS Jet Black Smartwatch: अगर आप एप्पल प्रोडक्ट्स पसंद करते हैं तो एप्पल की यह स्मार्टवॉच भी आपको ज़रूर पसंद आएगी। इस एप्पल स्मार्टवॉच में Wifi और ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी ऑप्शन दिया जा रहा है, जिससे आप सीमलेस इंटरनेट कनेक्शन एक्सपीरियंस करते है। इस स्मार्टवॉच में एप्स और म्यूज़िक स्टोर करने के लिए 64 GB की मेमोरी स्टोरेज कैपेसिटी भी दी जा रही है।  आप एप्पल की इस स्टाइलिश स्मार्ट वॉच में ना सिर्फ कॉलिंग और टाइम देखने का काम कर सकते हैं बल्कि फिटनेस ट्रैकिंग के लिए भी यह एक Best Smartwatch है। इस स्मार्टवॉच में हार्टरेट मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर जैसे ऑप्शंस दिए जा रहे हैं, जो इसे डेली वियर करने और हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए एक परफेक्ट चॉइस बनाते हैं। कीमत- ₹49,899

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।