Rajasthan Weather update: राजस्थान मे 17 नवंबर से बढ़ेगी सर्दी, जानें किन शहरों में गिरा पारा?

0
90

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में हुई हल्की बर्फबारी का असर अब मैदानी राज्यों में दिखने लगा। राजस्थान में रात के साथ दिन के तापमान में भी 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गए। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर भारत में पर वेस्टर्न डिर्स्टबेंस एक्टिव है, जिससे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख एरिया में बारिश, बर्फबारी का दौर अगले कुछ दिन जारी रह सकता है। इस सिस्टम के जाने के बाद राजस्थान (Rajasthan Weather update) मे 17 नवंबर से समेत अन्य राज्यों में तापमान में और भी गिरावट होगी।

पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज हुआ। बाड़मेर के अलावा फलोदी, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, जालोर, बारां, उदयपुर, जयपुर और अजमेर में भी दिन के अधिकतम तापमान में 1 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हुई। करौली, सिरोही, फतेहपुर, चूरू, बीकानेर, फलोदी, कोटा, पिलानी, भीलवाड़ा और अजमेर में कल अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

ये भी पढ़ें: Imsha Rehman Video: पाकिस्तानी इम्शा रहमान का अश्लील वीडियो वायरल, यहां देखा जा रहा है सबसे ज्यादा

पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

रातें हुईं सर्द
वहीं, राजस्थान में उत्तरी हवाओं के असर से रात का तापमान भी गिर गया। 7 शहरों में कल न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। सबसे ज्यादा सर्दी माउंट आबू में रही, जहां न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सिरोही में न्यूनतम तापमान 12.2, फतेहपुर 13.3, जालोर में 14.8, सीकर में 14, भीलवाड़ा में 14.8 और अजमेर में 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।