Swiggy IPO Listing: स्विगी का शेयर 7.69% ऊपर ₹420 पर लिस्ट, इस ब्रोकरेज हाउस ने दी स्टॉक खरीदने की सलाह

वित्त वर्ष 2024 में स्विगी का रेवेन्यू 36% बढ़कर 11,247 करोड़ रुपए रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष में 8,265 करोड़ रुपए था। वहीं कंपनी ने इस दौरान अपने घाटे को भी 44% तक कम कर लिया

0
142

ऑनलाइन फूड डिलिवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी स्विगी (Swiggy IPO Listing) 8 फीसदी के उछाल के साथ 420 रुपये पर लिस्ट हुआ है। कंपनी ने 390 रुपये के इश्यू प्राइस पर बाजार से पैसे जुटाये थे। स्विगी लिमिटेड का ये IPO टोटल ₹11,327.43 करोड़ का था। इसके लिए कंपनी ₹4,499 करोड़ के 11,53,58,974 फ्रेश शेयर इश्यू किए। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹6,828.43 करोड़ के 17,50,87,863 शेयर बेचे।

स्विगी की लिस्टिंग पर स्टॉक को लेकर दो ब्रोकरेज रिपोर्ट भी सामने आए हैं। जेएम फाइनेंशियल ने 470 रुपये के टारगेट के लिए स्विगी के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कहा, फूड डिलिवरी में दो कंपनियों के दबदबे होने के चलते ग्रोथ और मुनाफा लगातार बढ़ता रहेगा। स्विगी के इंस्टमार्ट के आगे बढ़ने की अपार संभावनाएं हैं। ऐसे में स्विगी में अपसाइड देखने को मिल सकता है। हालांकि ब्रोकरेज हाउस ने कहा, उसे जोमैटो और स्विगी में किसी एक को चुनना होगा तो वे जोमैटो को चुनेंगे। हालांकि  Macquarie ने 325 रुपये के टारगेट के लिए स्टॉक को बेचने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें: विवेक रामास्वामी और एलन मस्क संभालेंगे डोनाल्ड ट्रंप की सत्ता, जानें क्या मिली बड़ी जिम्मेदारी?

स्विगी का कितना है मुनाफा
वित्त वर्ष 2024 में स्विगी का रेवेन्यू 36% बढ़कर 11,247 करोड़ रुपए रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष में 8,265 करोड़ रुपए था। वहीं कंपनी ने इस दौरान अपने घाटे को भी 44% तक कम कर लिया और वित्त वर्ष 2024 में यह 2,350 करोड़ रुपए रहा, जो इसके पिछले साल 4,179 करोड़ रुपए था। कंपनी को अपनी लागत को काबू में रखने के चलते घाटा कम करने में मदद मिली है।

पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

हालांकि, स्विगी का प्रदर्शन जोमैटो की तुलना में कम है, फिर भी उसने FY24 में अपने प्रतिद्वंद्वी से अंतर को कम किया है। जोमैटो ने वित्त वर्ष 2024 में 12,114 करोड़ रुपए का रेवेन्यू दर्ज किया, जबकि स्विगी का रेवेन्यू 11,247 करोड़ रुपए रहा। इसी तरह, जोमैटो ने 351 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया, जबकि स्विगी का घाटा 2,350 करोड़ रुपए रहा था।

ध्यान दें, बाजार में निवेशन करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।