हनुमानगढ़। सत्रहवें ऑपन हाउस 2024 कार्यक्रम का आयोजन आईआईटी दिल्ली के प्रांगण में हुआ। यह कार्यक्रम हर वर्ष नवीन अनुसंधान और उत्पाद विकास परियोजनाओं के एक व्यापक संग्रह को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है। यह एक दिवसीय कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में देश के चुनिंदा स्कूलों में से एक मदान इंटरनेशनल स्कूल हनुमानगढ़ के कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती भावना मित्तल के नेतृत्व में आईआईटी दिल्ली में उपलब्ध अग्रणी अनुसंधान कार्यों, छात्र परियोजनाओं, कई उन्नत सुविधाओं और प्रयोगशालाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस कार्यक्रम में आईआईटी दिल्ली के छात्रों ने अपने प्रोजेक्ट्स का लाइव प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में आईआईटी दिल्ली के छात्रों द्वारा नवीनतम तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा पेस्टिसाइड्स को उन्नत बनाना इसके अलावा ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए आधुनिक तकनीक का प्रदर्शन किया जिससे छात्रों को भारतीय विज्ञान के क्षेत्र में आईआईटी दिल्ली के योगदान एवं विश्व स्तरीय तकनीक को जानने का अवसर मिला । इस कार्यक्रम में जाने वाले बच्चों के साथ विद्यालय के विज्ञान विभाग के अध्यापक श्री मनीष पारवानी तथा अध्यापिका सुश्री मेघा गिरहोत्रा भी मौजूद रहे। विद्यालय वापसी पर विद्यालय के बच्चों ने विद्यालय डायरेक्टर श्री सुनील मदान के साथ अपने अनुभव को साझा किया तथा डायरेक्टर महोदय भी बच्चों के अनुभव से अभिभूत हुए तथा ऐसे आयोजन करते रहने का वायदा किया ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।