घास भैरू जी के स्थान पर देर रात तक भजनों की बहार पर झूमे श्रद्धालु

0
40

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर भगवान गोवर्धन नाथ एवं बैलों की पूजा के पश्चात देवउठनी ग्यारस तक भगवान घास भैरू की सवारी की शोभा यात्रा के पश्चात 10 दिवसीय मेले में धार्मिक श्रद्धा भाव के साथ विशेष पूजा अर्चना की गई एवं रात्रि जागरण में दीपक माली द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया।जानकारी के अनुसार चेतन चंचलानी सांवरिया सोनी ने बताया कि रीति-रिवाज एवं परंपरा के अनुसार रावला घाट से घास भेरुजी की सवारी नगर भ्रमण करती हुई वार्ड नंबर 15 शिवाजी मार्ग पर बेली हवेली के नजदीक दस दिन के लिए अस्थाई रूप से घास भेरुजी की शीला नुमा प्रतिमा परंपरा के अनुसार स्थापित हुई नगर एवं मोहल्ले वासियों ने प्रतिदिन हिंदू संस्कृति के अनुसार पूजा अर्चना की एवं सोमवार रात्रि को प्रकाश माली गायक दीपिका सीता राजू ओम प्रकाश विशाल विनोद कुलदीप कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया.

जिसमें भेरुजी का नाना नाना बाजे घुघरा कान्हा मत मार कांकरिया मटकी फूट जाएगी ओ साँवरा सुखकी किस्मत बदली उपरमाल मे बिराजे भारी जोगनिया माँ पर श्रद्धालु झूम उठे और भावविभोर होकर के नृत्य किया इस मौके पर नगर सभापति रघुनंदन सोनी पूजा कोली सुरेश वासवानी टीकम कोली सुरेश जीनगर मुरली ओझा महावीर पारीक दुर्गा लाल राजोरा सुरेश गोपाल रमेश महावीर पुष्पेंद्र कोली विनोद तेली मोहल्ले वासी नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। गौरतलब है की हिंदू संस्कृति में सैकड़ो वर्षों से चली आ रही सभ्यता और परंपरा के अनुसार कार्तिक शुक्ल एकमदोज को नगर की सुख शांति एवं रोगों से दूर करने के लिए घास भेरूजी की सवारी बैलों के द्वारा खींचकर निकलने का विधान है एवं एकादशी को वापस बैलों द्वारा खींचकर स्थान पर पहुंचाया जाता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।