गोपाष्टमी पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया

0
39

हनुमानगढ़ टाउन की फाटक गौशाला,बरकत कॉलोनी में गोपाष्टमी पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर प्रातः 9.15 बजे हवन यज्ञ हुआ वह 10.15 बजे गोे पूजन एवं 11.15 बजे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । इस मौके पर श्री गौ सेवा संस्था के अध्यक्ष मुरलीधर अग्रवाल ने बताया फाटक गौशाला में बीमार, एक्सीडेंटल व असहाय गौवंश का इलाज शहर के सहयोग से किया जाता है, आज श्री गोपाष्टमी पर एक विशाल सत्संग हॉल का शिलान्यास भामाशाह स्वर्गीय श्री श्याम लाल जी साबुन वाले की स्मृति में उनके सुपुत्र मदन गोपाल सूरत वाले द्वारा शिलान्यास किया गया । शिलान्यास 110.15 बजे अतिथियों द्वारा किया गया, इससे पूर्व गौ माता की पूजा अर्चना व हवन यज्ञ हुआ, जिसमें कन्हैयालाल लीला मार्बल वाले, नरोतन सिंगला,सनी जुनेजा, रजत किरोडीवाल, संजय सराफ, महावीर छिंपा, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, संदीप गौड़ ने सपरिवार हवनयज्ञ में भाग लिया,इस मौके पर संत राजाराम दसोरी, बीकानेरवाले ने बताया वेद और पुराण हमें बताते हैं कि गोमाता (गाय) भगवान विष्णु और देवताओं का निवास स्थान है और विशेष रूप से एकादशी पर गोमाता की पूजा करना अत्यधिक अनुशंसित है। अपनी पसंद के दिन अगरबत्ती, कपूर, कुमकुम, हल्दी, केला और गुड़ से पूजा करें। उन्होने कहा कि पालनहार भगवान श्रीकृष्ण ने गौचारण शुरू किया था, इसलिए इसी तिथि पर गोपाष्टमी का त्योहार मनाया जाता है.। इस मौके पर भारी संख में गौसेवक व श्रदालुओ ने भन्डारा ग्रहण किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।