गौ माता की भक्ति में डूबा हनुमानगढ़

0
38

हनुमानगढ़। शनिवार को गोपाष्टमी का पर्व उत्साह के साथ मनाया। जंक्शन की गौशाला समिति में प्रातः पूजन का शुभारम्भ नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां, सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियंता सुभाष बंसल, प्राईवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण विजय, मथरादास बंसल, ओमप्रकाश अग्रवाल, गौशाला समिति अध्यक्ष इन्द्र हिसारिया, बीरबल जिन्दल, मनीष बत्तरा, शिवभगवान ढूढाणी, गोपाल जिन्दल, सौरभ जिन्दल, मुकेश महर्षि सहित अन्य श्रद्धालुओं द्वारा विधिवत पूजा अर्चना किया गया व गौमाता को पूजा करके चुनरी ओढ़ाकर उनको चारा, गुड़ आदि खिलाकर शहर की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की । इस मौके पर श्रद्धालुओं ने जय गोमाता, मैया जय जय गौमाता आरती गाई गई। इसके उपरांत सैंकड़ों महिला और पुरुषों ने गौमाता को पूजन सामग्री अर्पित करके तथा गुड़,घी, रोटी का भोग लगा कर गाय के निमित दीपदान भी किया। विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालयो के विद्यार्थियों ने सुंदर व आकर्षक रंगोली बनाई। गौपूजन के पश्चात 03 बजे सुन्दरकाड मित्र मण्डल हनुमानगढ़ टाउन द्वारा गौमाता की सुखस्मृद्धि व शहर की खुशहाली के लिये सुन्दरकांड के पाठ का आयोजन किया गया। इसी के तहत सायं दीपमाला व रंगोली उत्सव मनाया गया। समिति अध्यक्ष इन्द्र हिसारिया ने बताया कि गोपाष्टमी का पर्व भगवान श्री कृष्ण के साथ जुड़ा हुआ है। आज के दिन गाय की पूजा करने वालों को 33 कोटि के देवी देवताओं की पूजा का फल मिलता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।