हनुमानगढ़। भटनेर किंग्स क्लब का सालाना क्रिकेट उत्सव बुधवार को छठे दिन जारी रहा। अनेकों टीमों के बीच सेमीफाईनल में जगह मजबूत करने के लिए दिलचस्प मुकाबले हुए। गुरूवार को प्रथम मैच का उद्घाटन इंडियन पैरा कबड्डी एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष देविका मलिक, पूर्व प्रधान जयदेव भीड़ासरा, रेयान कॉलोज के निदेशक करणवीर चौधरी, ओम सोनी, भारतेन्दू सैनी, रामनिवास मांडण, समाजसेवी केशव, कमल अग्रवाल, पवन अग्रवाल, निजी शिक्षण संस्था संघ के अशोक सुथार, महावीर शर्मा, शिक्षा अधिकारी प्रेम दूधवाल, पैरा औलम्पियन संदीप मान, अर्जुन अवार्ड़ी जगसीर सिंह, आदि ने किया।
इंडियन पैरा कबड्डी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देविका मालिक ने कहा कि तनाव को दूर करने के लिए खेल की एक मात्र माध्यम है। उन्होने कहा कि हमारे देश के लिए क्रिकेट सिर्फ मनोरंजन या खेल ही नही बल्कि युवाओं की क्रिकेट में जान बसती है। आईपीएल की तर्ज पर हनुमानगढ़ में हो रहा है बीपीएल पर पूरे शहर की नजरे टिकी हुई है। क्रिकेट में सुनहरा भविष्य है। बीपीएल का भव्य आयोजन देख आईपीएल की अनुभूति होती है।
अर्जुन आवार्ड़ी जगसीर सिंह ने कहाकि इस बीपीएल में शहर का हर वर्ग का व्यक्ति खेल से जुड़ा हुआ है। उन्होने कहा कि खेलों का इतना प्रचार प्रसार जमीनी स्तर पर होना हनुमानगढ़ को नशा मुक्त बनाने में सार्थक कदम है।
पूर्व प्रधान जयदेव भीड़ासरा ने युवाओं से आग्रह किया कि वे पढ़ाई के साथ खेलों को अपनाएं और जीवन में सामाजिक बुराइयों से खुद को दूर रखें। हनुमानगढ़ में भटनेर किंग्स क्लब जैसे संगठनों की जरूरत है जो युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ कर रख सके। इससे नशे जैसी सामाजिक बुराइयां स्वतः खत्म हो जाएंगी। उन्होंने बीपीएल के आयोजन को अविस्मरणीय बताया और कहाकि जिस तरीके से यह आयोजन हो रहा है, लगता नहीं कि हम हनुमानगढ़ में बैठे हों।
पैरा ओलम्पियन संदीप मान ने कहा कि जब नशे की बढ़ती प्रवृत्ति युवाओं को खत्म करने पर उतारू हो तो इस तरह की खेल गतिविधियां बहुत जरूरी हो जाती है।
शिक्षा अधिकारी प्रेम दूधवाल ने कहाकि भटनेर किंग्स क्लब जिले में बेहतर काम कर रहा है। नशा मुक्ति समय की जरूरत है और इस बार बीपीएल की थीम नशा मुक्ति है जो सराहनीय है। उन्होंने भव्य आयोजन के लिए संगठन के प्रत्येक सदस्य को शुभकामनाएं दीं।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।