गुरूनानक जयंती के उपलक्ष में नियमित रूप से गली गली वाहेगुरू नाम जपते हुए प्रभाफेरी निकाली जा रही

0
41

हनुमानगढ़। गुरूद्वारा श्री गुरू सिंघ सभा हनुमानगढ़ टाउन द्वारा गुरूनानक जयंती के उपलक्ष में नियमित रूप से गली गली वाहेगुरू नाम जपते हुए प्रभाफेरी निकाली जा रही है। मंगलवार को प्रभातफेरी का टाउन पंजाबी मौहल्ले में गुरुद्वारा सिंह सभा के मुख्य सेवादार जगजीत सिंह टोनी द्वारा भव्य स्वागत किया गया। प्रभात फेरी का साधसंगत द्वारा पुष्पों की वर्षा कर स्वागत किया गया। जगजीत सिंह टोनी ने बताया गुरुद्वारा सिंह सभा श्री सुखमणि साहिब व महिला सेवा सोसायटी की प्रबंध कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से प्रभात फेरी निकाली गई। उन्होंने बताया गुरुद्वारा श्री सिंह सभा द्वारा गुरुनानक जयंती पर 13 नवंबर 2024 को गुरुद्वारा सिंघ सभा में श्री अखंड पाठ के प्रकाश किए जाएंगे, 14 नवंबर 2024 को विशाल नगर कीर्तन टाउन में निकाला जाएगा व 15 नवंबर 2024 को अखंड पाठो के भोग डाले जायेगे व खुले दीवान सजाए जाएंगे । प्रभातफेरी द्वारा टाउन पंजाबी मौहल्ला में श्री सुखमणि साहब महिला सोसायटी के सदस्य बीबी अमृतपाल कौर, बलविंदर कौर, हरप्रीत कौर, इंद्रजीत कौर व भोली बहन एवं नरेश कोचर, परमजीत कपूर, नवनीत सिंह द्वारा सात शब्द का गुणगान किया गया। तत्पश्चात गुरुद्वारा के हेडग्रंथी गुरुचरण सिंह जुगनू द्वारा अरदास कर शहर की सुख समृद्धि व खुशहाली के लिए अरदास की । इस मौके पर प्यारा सिंह, हरमेल सिंह, बूटा सिंह, अमरजीत सिंह, हरपाल सिंह, भगत सिंह, सुलखन सिंह, हरमीत सिंह, राजेंद्र सिंह फौजी, अमर सिंह आदि साधसंगत उपस्थित रही  ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।