टीवी की दुनिया में अनुपमा के किरदार से घर-घर में चर्चित होने वाली रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) काफी समय से चर्चा में हैं। अपने शो से को स्टार्स को निकालने का आरोप झेल रही रुपाली गांगुली इसबार अपनी निजी जिंदगी के कारण चर्चा का हिस्सा बन गई है।
रुपाली गांगुली पर उनकी सौतेली बेटी ने शॉकिंग आरोप लगाए थे। रुपाली अक्सर कई मौकों पर अपने पति अश्विन के वर्मा के साथ देखी जाती हैं। इंडस्ट्री में लोग उनकी परफेक्ट मैरिज की तारीफ भी करते हैं लेकिन अब उनकी सौतेली बेटी ने रुपाली गांगुली पर परिवार तोड़ने का आरोप लगाया है।
रुपाली के पति अश्विन के वर्मा की इससे पहले सपना वर्मा से शादी हुई थी और उनकी दो बेटियां हैं। वायरल पोस्ट के मुताबिक अश्विन की बेटी ईशा वर्मा ने सोशल मीडिया पोस्ट में रुपाली पर ‘परिवार बर्बाद’ करने का आरोप लगाया था। हाल में ही Reddit पर ईशा वर्मा की एक पुरानी पोस्ट शेयर हुई।
ईशा अश्विन के वर्मा की पहली पत्नी से बेटी हैं। ईशा ने कथित तौर पर चार साल पुराने स्क्रीनशॉट में रुपाली और अश्विन की शादी को लेकर कई बात का खुलासा किया गया है। ईशा ने रुपाली पर अपने पिता से एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर का आरोप लगाए। उस वक्त ईशा की उम्र 3 साल की थी। ईशा ने ये भी कहा कि रुपाली ने उनके पिता को उनसे अलग कर दिया और अब वो बातचीत नहीं करते।
ये भी पढ़ें: Today Stock Market: इस हफ्ते खून के आंसू रुलाएगा शेयर बाजार, निवेशकों के 7.3 लाख करोड़ डूबे, जानें कारण
ईशा ने अपने पोस्ट में दावा किया था- ये बहुत ही दुखद है। क्या किसी को रुपाली गांगुली की सच्ची कहानी पता है? उनका 12 सालों तक अश्विन के वर्मा के साथ अफेयर रहा है जबकि वो दूसरी शादी में भी थे.।अपनी पुरानी शादी से अश्विन को 2 बेटियां हैं। वो एक ऐसी कठोर दिल वाली महिला हैं जिन्होंने मुझे और मेरी बहन को अपने पिता से दूर कर दिया। वो मुंबई आने से पहले 13-14 सालों तक न्यू जर्सी और कैलिफोर्निया रहा करते थे। मैं ये ये सब बोल रही हूं क्योंकि वो हमेशा मीडिया में क्लेम करती हैं कि उनकी मैरिड लाइफ कितनी अच्छी है, जबकि सच में वो काफी कंट्रोलिंग हैं।
ये भी पढ़ें: विवादों में घिरे भूल भुलैया एक्टर राजपाल यादव, एक के बाद एक Viral हुई VIDEO..
जब भी मैं अपने पिता को कॉल करने की कोशिश करती हूं वो चिल्लाने लगती हैं, यहां तक कि मुझे और मेरी मां को जान की धमकियां भी मिली। ये सही नहीं है कि वो अश्विन की असली जिंदगी बर्बाद करके मीडिया में दावा करें कि उनकी मैरिड लाइफ कितनी अच्छी है और स्थिति की तुलना रिया चक्रवर्ती के सुशांत सिंह राजपूत के साथ कथित तौर पर किए गए व्यवहार से की है।
पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, यहां लिंक पर क्लिक करें…
क्या है पोस्ट की सच्चाई
वैसे क्या ये पोस्ट रियल है? इसको लेकर एक्स पर चर्चा शुरू हो गई है और दावा किया जा रहा है कि यो पोस्ट फेक प्रोफाइल से किया गया हौ और इसमें कोई सच्चाई नहीं है। इतना ही नहीं ईशा वर्मा का असल अकाउंट भी सामने आ गया है, जिस पर ऐसा कोई पोस्ट नहीं है।
View this post on Instagram
बता दें, 2021 में ईशा वर्मा को अपनी सौतेली मां रुपाली गांगुली और पिता अश्विन वर्मा के साथ एक फ्रेम में भी देखा गया था। तीनों ने एक साथ पोज दिया था। एक्ट्रेस ने ईशा के इस फोटो को इंस्टाग्राम पर लाइक भी किया था। ईशा ने रुपाली गांगुली को ‘star-ents’ (Parents) कहा था। दोनों एक दूसरे को इंस्टा पर फॉलो भी करते हैं।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।