हनुमानगढ़। टाउन कि मिथिला सेवा समिति द्वारा छठ पूजा महोत्सव की तैयारियां चरम पर है इसके चलते नगर परिषद व मिथिला सेवा समिति द्वारा नहर की साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है। रविवार को नगर परिषद कोहला नहर पर सफाई व्यवस्था का जायजा समिति के सदस्यो के साथ लिया। सदस्यो ने बताया नहर के अंदर भी काफी कचरा भरा हुआ है और यह त्योहार श्रद्धा भावना का है जिस लिए नहर के अंदर भी साफ सफाई जेसीबी से करवाई। उन्होने कहा कि पूर्वाचलवासियों के सबसे बड़े त्यौहार में नगर परिषद भरपूर सहयोग कर रही है जिसके लिए समस्त पूर्वाचलवासी नगरपरिषद के आभारी है। इस मौके पर अध्यक्ष बलदेव दास,सचिव अमित मिश्रा,कोषाध्यक्ष रामबाबू,सदस्य प्रमोद यादव,अशोक गौतम,दिलखुश मंडल,श्यामदास,कमलेश यादव,बहरूठाकुर,संदीप महतो,शिवचंद यादव,श्याम कोहला, दीपक मंडल, अमर बाबा, अजय यादव, देवकीनंदन चौधरी, मनोज महतो अन्य सदस्य गणसहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।