आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारंभ

0
52

हनुमानगढ़ टाउन के निकट ग्राम पंचायत रामसरा नारायण के गंगानी थेड़ी में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक गणेश राज बंसल,भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र पारीक, हरदीप सिंह रोड़ीकपूरा, उप सरपंच रघुवीर खोड़, भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़ व कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच रमनदीप कौर ने करते हुए संयुक्त रूप से किया । इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि हरदीप सिंह रोड़ीकपूरा ने बताया यह आरोग्य मंदिर गंगानी थेड़ी की में रोड पर राजस्थान  सरकार द्वारा आयुष्मान भारत स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र के द्वारा कराया गया । इस भवन पर लगभग एक करोड रुपए की लागत आई । अब पंचायत के किसी भी बीमार व्यक्ति को अपने इलाज के लिए शहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी, इस आरोग्य मंदिर में  नियमित जीएनएम व एएनएम की नियुक्ति कर दी गई है । इस मौके पर विधायक गणेशराज बंसल, भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र पारीक, गुरनाम सिंह भुल्लर, रतिराम सुढा, हरभगवान सिंह, महेंद्र सिंह राठौड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरपंच द्वारा पंचायत के लिए बहुत से विकास कार्य कराए गए । आज तक किसी भी सरपंच ने ऐसा कार्य नहीं करवाए जो पंचायत के लिए सिर दर्द बनी हड्डा रोड़ी का स्थानांतरण सरपंच व विधायक के प्रयासों से संभव हो पाया है । इसके साथ-साथ ही रामसरा व गंगानी थेड़ी की हड्डा रोड़ी के स्थान पर भव्य महाराजा गंगा सिंह पार्क व महाराजा रणजीत सिंह स्टेडियम का निर्माण करवाया गया है सभी ने सरपंच व विधायक की प्रशंसा करते हुए कहा कि विधायक व सरपंच का ग्राम पंचायत हमेशा ही ऋणी रहेगी, रामसर नारायण के लोग अपका हमेशा सहयोग देते रहेंगे । इस मौके पर हवाई नाथ, हरभजन सिंह, मनीराम मंगलाव, रामचंद्र टॉक, ग्राम विकास अधिकारी कृष्ण कुमार, मलकीत बाजीगर, जगमोहन सिंह वार्ड पंच, पृथ्वीराज बावरी, पाल सिंह, पोखर मेव, पुरखाराम, हरबंस सिंह, सुखमंदर सिंह, पुरुषोत्तम बंसल, राजेश जिनागल, जसपाल सिंह खोसा आदि उपस्थित थे । इस मौके पर विधायक गणेशराज बंसल ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना व उनका निस्तारण जल्दी ही करने को कहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।