बागियों में बंटा महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव 2024, जानिए किस पार्टी की बढ़ी ज्यादा टेंशन

बीजेपी के खिलाफ शिंदे की शिवसेना का बागी मैदान में है तो एनसीपी के खिलाफ बीजेपी का बागी मैदान में उतर गया है। निर्दलीय उतरे बागी उम्मीदवार 4 नवंबर तक अपना नाम वापस नहीं लेते हैं

0
180

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2024) में नामांकन की तारीख खत्म हो चुकी है। राज्य की 288 सीटों पर कुल 7995 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए यानी महायुति में एकनाथ शिंदे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी शामिल है। महाराष्ट्र में इस बार सभी दलों को अपने नेताओं की बगावत का सामना करना पड़ रहा है। एनडीए और इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के कुछ नेताओं को टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर गए हैं।

इसके चलते स्थिति यह हो गई है कि बीजेपी के खिलाफ शिंदे की शिवसेना का बागी मैदान में है तो एनसीपी के खिलाफ बीजेपी का बागी मैदान में उतर गया है। निर्दलीय उतरे बागी उम्मीदवार 4 नवंबर तक अपना नाम वापस नहीं लेते हैं और चुनाव में आखिरी तक जमे रहते हैं तो फिर आधिकारिक उम्मीदवारों के लिए ही नहीं बल्कि गठबंधन के लिए भी सिर दर्द बन जाएगी।

सबसे ज्यादा हैं बीजेपी के बागी
सबसे ज्यादा बागी 19 बीजेपी से हैं, उसके बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना से 16 और डिप्टी सीएम अजीत पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से एक बागी हैं। एमवीए में सबसे ज्यादा बागी 10 कांग्रेस से हैं और बाकी उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) से हैं. एमवीए के 14 बागी गठबंधन सहयोगियों के उम्मीदवारों के अलावा हैं जिन्होंने कुर्ला, दक्षिण सोलापुर, परंदा, सांगोला और पंढरपुर के निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन दाखिल किया है।

ये भी पढ़ें: Delhi Double Murder: दिवाली की रात डबल मर्डर से दहल उठी दिल्ली, देखें VIDEO

शिंदे की पार्टी के 9 बागी उन निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ रहे हैं जहां बीजेपी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। नवी मुंबई में ऐरोली, मुंबई के अंधेरी ईस्ट (जहां पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की पत्नी और बेटी ने नामांकन दाखिल किया है) जलगांव जिले में पचोरा और ठाणे जिले में बेलापुर जैसी सीटें हैं।

ये भी पढ़ें: New Rules 2024: 1 नवंबर से बदलेंगे ये 6 नियम, जानिए क्या कुछ होगा आज से मंहगा?

बीजेपी के बागी शिवसेना की दी सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें रायगढ़ जिले की अलीबाग और कर्जत सीट है। बुलढाणा, जालना और मुंबई उपनगर की बोरीवली सीट शामिल हैं. बीजेपी के बागी 9 सीटों पर एनसीपी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि शिवसेना के बागी अजित पवार की पार्टी को आवंटित 7 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। एकमात्र एनसीपी बागी ने नासिक जिले के नंदगांव से शिवसेना उम्मीदवार के खिलाफ अपना पर्चा दाखिल किया है।

ये भी पढ़ें: Today Bank Holiday: 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें नवंबर 2024 बैंक हॉलिडे लिस्ट

एमवीए में कितने बागी
एमवीए में, कांग्रेस के 4 बागी हैं जो ठाणे जिले के कोपरी पचपाखड़ी जैसी सीटों पर गठबंधन के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, जहां एकनाथ शिंदे महायुति के उम्मीदवार हैं. शिवसेना (यूबीटी) के बागी मुंबई के मानखुर्द शिवाजी नगर में चुनाव लड़ रहे हैं, जहां सपा के राज्य प्रमुख अबू आजमी उम्मीदवार हैं। इसके अलावा मुंबई की वसोवा और बुलढाणा जिले के मेहकर में भी शिवसेना यूबीटी के बागी हैं।

ये भी पढ़ें: Singham Again Review: सीटी मार-मार के थक जाएंगे लेकिन खत्म नहीं होगा ‘बाजीराव सिंघम’ का एक्शन

हालांकि मुंबई की धारावी सीट पर पार्टी के बागी ने मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ की बहन ज्योति के खिलाफ नामांकन वापस ले लिया है। बाकी सीटों में से कुछ पर एनसीपी (एसपी) के बागी उम्मीदवार शिवसेना (यूबीटी) या कांग्रेस के आधिकारिक एमवीए उम्मीदवारों के खिलाफ अपनी उम्मीदवारी दाखिल किए हैं, जबकि बाकी सीटों पर एनसीपी (एसपी) को अपने अन्य सहयोगियों या अपने ही खेमे के बागियों का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 Review: कौन है मंजुलिका? इसी सवाल पर दर्शकों को नाचती रहेगी भूल भुलैया-3

कांग्रेस ने भी की बैठक
एमवीए में उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) शामिल हैं। शरद पवार और उनकी पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल बागी नेताओं से संपर्क कर रहे हैं। कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले और उनके सहयोगियों विजय वडेट्टीवार और बालासाहेब थोराट ने भी राजनीतिक स्थिति की समीक्षा की और बागियों से पार्टी की खातिर नामांकन वापस लेने को कहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।