New Rules 2024: 1 नवंबर से बदलेंगे ये 6 नियम, जानिए क्या कुछ होगा आज से मंहगा?

टेलीकॉम सेक्टर में बड़ा बदलाव हो गया है। दरअसल, TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया है कि वह स्पैम को रोकने के लिए मैसेज ट्रैकिंग लागू करें।

0
69

1 नवंबर 2024 यानी (New Rules 2024) आज से कई बदलाव होंगे। जिसका असर सीधे आपकी जेब और आपको मिलने वाली सुविधाओं पर पड़ेगा। दरअसल, अब रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग अब 60 दिन पहले तक कर सकेंगे। पहले ये सुविधा 120 दिन पहले तक थी। वहीं, 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 62 रुपए महंगा हो गया है। दिल्ली में अब ये 1802 रुपए का मिलेगा।

इसके अलावा मैसेज ट्रेसेबिलिटी नियम के तहत टेलीकॉम कंपनियां संदिग्ध या फर्जी नंबरों की पहचान करके उन्हें तुरंत ब्लॉक करेंगी, जिससे इन नंबरों से यूजर्स तक मैसेज नहीं पहुंच सकेगा। जेट फ्यूल 2,992 रुपए तक महंगा होने से हवाई सफर महंगा हो सकता है। इन बदलावों का असर आम जनता के बजट पर सीधा पड़ेगा। चलिए पढ़िए आज से क्या-क्या होंगे फाइनेंशियल बदलाव..

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा
आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 62 रुपए तक महंगा हो गया है। दिल्ली में इसकी कीमत 62 रुपए बढ़कर ₹1802 हो गईं। पहले ये ₹1740 में मिल रहा था। कोलकाता में यह 61 रुपए बढ़कर ₹1911.50 में मिल रहा है, पहले इसके दाम ₹1850.50 थे।

मुंबई में सिलेंडर 16.92.50 रुपए से 62 रुपए बढ़कर 1754.50 रुपए का हो गया है। चेन्नई में सिलेंडर 1964.50 रुपए का मिल रहा है। हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह ₹803 और मुंबई में ₹802.50 का मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: Today Bank Holiday: 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें नवंबर 2024 बैंक हॉलिडे लिस्ट

TRAI का नया नियम
आज से टेलीकॉम सेक्टर में बड़ा बदलाव हो गया है। दरअसल, TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया है कि वह स्पैम को रोकने के लिए मैसेज ट्रैकिंग लागू करें। इसमें कंपनियां स्पैम मैसेज और कॉल को ट्रैक कर पाएंगे साथ ही उसे ब्लॉक भी कर पाएंगे। इसके अलावा आज से मैसेज ट्रेसिबीलिटी नियम भी लागू हो गया है। इसमें कोई भी फर्जी नंबर की पहचान होगी और उसे तुरंत ब्लॉक किया जाएगा। इससे ये नंबर यूजर तक नहीं पहुंच पाएंगे और कॉल या मैसेज फ्रॉड से यूजर सिक्योर होंगे।

स्पैम कॉल या मैसेज क्या होते हैं? स्पैम कॉल या मैसेज किसी अनजान नंबर से लोगों को किए जाने वाले कॉल या मैसेज होते हैं। इनमें लोगों को लोन लेने, क्रेडिट कार्ड लेने, लॉटरी लगने, किसी कंपनी की कोई सर्विस या सामान खरीदने का झांसा दिया जाता है।

हवाई सफर हो सकता है मंहगा
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने महानगरों में एयर ट्रैफिक फ्यूल (ATF) की कीमतों को बढ़ाया है। इससे हवाई सफर महंगा हो सकता है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में ATF 2,941.5 रुपए महंगा होकर 90,538.72 रुपए प्रति किलोलीटर (1000 लीटर) हो गया है। वहीं, कोलकाता में ATF 2,781.99 रुपए महंगा होकर 93,392.79 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है।

एडवांस टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव
भारतीय रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है। पहले टिकट बुकिंग यात्रा से 120 दिन पहले शुरू होती थी, अब इसे घटाकर 60 दिन कर दिया गया है। रेल मंत्रालय के मुताबिक, एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियमों का पहले से बुक किए गए टिकटों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। साथ ही, विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की डेडलाइन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

लेटेस्ट खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े, यहां लिंक पर क्लिक करें…

UPI Lite ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ी
आज से यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस लाइट (UPI Lite) यूजर्स ज्यादा पेमेंट कर पाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने UPI लाइट की ट्रांजैक्शन लिमिट ₹500 से बढ़ाकर ₹1000 कर दी है। इसके साथ ही UPI लाइट वॉलेट की लिमिट भी ₹2000 से बढ़ाकर ₹5000 कर दी गई है। वहीं, फीचर फोन यूजर्स के लिए RBI ने UPI 123 की लिमिट को ₹5000 से बढ़ाकर ₹10,000 कर दिया है।

इसके अलावा, आज से अगर आपका UPI लाइट बैलेंस एक तय सीमा से नीचे चला जाएगा तो नए ऑटो टॉप-अप फीचर से UPI लाइट में फिर से पैसे ऐड हो जाएंगे। इससे मैनुअल टॉप-अप नहीं करना पड़ेगा और UPI लाइट की मदद से बिना रुके पेमेंट किया जा सकेगा।

SBI के क्रेडिट कार्ड के नियम
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के क्रेडिट कार्ड के नियम (SBI Credit Card Rules) भी आज से बदल गए है। नए नियम के अनुसार अनसिक्योर SBI क्रेडिट कार्ड पर मंथली फाइनेंस चार्ज 3.75 फीसदी होगा। इसके अलावा यूटिलीटी (जैसे-बिजली और गैस बिल आदि) पर 50,000 रुपये से ज्यादा के भुगतान पर 1 फीसदी का चार्ज लगेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।