क्या है नागरिक पंजीकरण प्रणाली, जनगणना 2025 से पहले लॉन्च हुआ ऐप, जानें आपके कैसे आएगा काम

0
85

देश में बहुत जल्द जनगणना होने जा रही है और उसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। अब गृहमंत्री अमित शाह ने आज जनगणना भवन में नागरिक पंजीकरण प्रणाली यानि की CRS (Civil Registration System ) ऐप लॉन्च किया है।  इस ऐप के जरिए कोई भी आम आदमी किसी भी जगह से जन्म और मृत्यु का रजिस्ट्रेशन कर सकता है।

ऐप की मदद से अब घर बैठे रजिस्ट्रेशन का यह काम आसानी से हो जाएगा। ये ऐप आम आदमी को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने और लंबी लाइनों में खड़े होने से मुक्ति दिलाने में कारगर साबित होगा।

कैसे काम करेगा ऐप
किसी भी व्यक्ति के जन्म और मृत्यु होने के 21 दिन के अंदर इस ऐप पर ऑनलाइन रिकॉर्ड दर्ज करना होगा। रिकॉर्ड रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचेगा और जांच के बाद प्रमाण पत्र ऑनलाइन मिल जाएगा.। इसे कोई भी व्यक्ति कहीं भी बैठे बैठे यूज कर सकता है और अपना काम आसान बना सकता है।

21 दिन में करना होगा काम नहीं तो लगेगा शुल्क
अगर कोई व्यक्ति 21 दिन के भीतर रिकॉर्ड दर्ज नहीं करता है तो 21 दिन के बाद लगने वाली लेट फीस का रसीद नंबर डालना होगा, जिसके बाद ही प्रोसेस आगे बढ़ पाएगी। 21 दिन के भीतर कोई व्यक्ति रिकॉर्ड दर्ज करता है तो उसे किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।

ये भी पढ़ें: कनाडा-भारत विवाद: ट्रूडो की नई चाल, बुरे फंसे अमित शाह, जानें कैसे निपटेगी अब मोदी सरकार

वहीं 21 दिन से ज्यादा यानी की 22 से 30 दोनों के 2 रुपये देने होंगे और 31 दिन से एक साल तक 5 रुपये की लेट फीस देनी होगी। इसी के साथ-साथ ज्यादा पुराने प्रमाण पत्रों के लिए 10 रुपये का शुल्क तय किया गया है। प्राइवेट अस्पताल भी इस ऐप पर जन्म और मृत्यु का रिकॉर्ड दर्ज कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: JEE Main 2025: इस तारीख को होगी जेईई मेंस परीक्षा 2025, ऐसे करें आवेदन

लेटेस्ट खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े, यहां लिंक पर क्लिक करें…

कब होगी जनगणना 2025 शुरु
देश में जनगणना कराने को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। जनगणना में सूचना एकत्र करने के लिए मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल भी किया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि पहली बार राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) बनने जा रहा है। जिससे देश की कानून व्यवस्था में सुधार होगा और देश के विकास को नई राह मिलेगी।

ये भी पढ़ें: Diwali Wishes 2024: दीवाली के खास मौके पर इन संदेशों के जरिए अपनों को दीजिए शुभकामनाएं

हालांकि, अभी तक इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि जनसंख्या गणना कब शुरू होगी और इसका क्या फॉर्मेट होगा। साथ ही विपक्षी दल लगातार जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं उस पर सरकार ने क्या एक्शन लिया है इन सभी सवालों के जवाब अभी नहीं दिए गए हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।