हनुमानगढ़। राजस्थान शिक्षक संघ रेसला का दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षणिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पन्नालाल कड़ेला, एसीबीईओ पीलीबंगा रजनीश गोदारा, प्रदेश पर्यवेक्षक रेखा भादू थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लोकेश कुमार सहारण ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक भगवान का रूप हैं,आपसे ही विद्यार्थी संस्कार प्राप्त करते है ख़ुशी है की संगठन समाजिक सरोकारों से जुड़ कर शिक्षा, शिक्षार्थी व शिक्षकों के हितों की बात रखता है। वक्ताओं ने सरकार से माँग की सरकार शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्याे से मुक्त करें,पारदर्शी तबादला नीति बनाकर शिक्षकों के स्थानांतरण करें, राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 के साथ-साथ शिक्षा में गुणात्मक सुधार, शिक्षकों के विभिन्न केडर की विगत वर्षों की बकाया डीपीसी करने, पारदर्शी स्थानांतरण नीति जारी कर स्थानांतरण करने,स्टाफिंग पैटर्न व शिक्षक समानीकरण, अधिशेष शिक्षकों का समायोजन, संगठन के 25 सूत्रीय मांग पत्र को पटल पर रखा । इसी दौरान शिक्षक संघ के मानस अभियान के प्रति नशा मुक्त हनुमानगढ़ बनाने का संकल्प लिया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।