सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती महोत्सव पर रन फोर का कार्यक्रम आयोजित

0
79

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर 31 अक्टूबर को देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किए गए जानकारी के अनुसार परमेश्वर कुमावत ने बताया कि स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई । प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला परमेश्वर कुमावत ने विद्यार्थियों को देश की एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई । सभी विद्यार्थियों ने विद्यालय में आयोजित रन फॉर यूनिटी में भाग लिया । कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।