भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने रेसलर और बीजेपी नेता बबीता फोगाट (Babita Phogat) पर बड़ा आरोप लगाया है। साक्षी मलिक ने कहा है कि कांग्रेस ने नहीं बल्कि बबीता फोगाट ने ही खिलाड़ियों को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन के लिए उकसाया था। साक्षी मलिक के मुताबिक बबीता का इरादा भारतीय कुश्ती संघ (WFI) की अध्यक्ष बनने का था।
साक्षी मलिक से पूछा गया कि अक्सर आरोप लगते रहे कि कांग्रेस ने पहलवानों को प्रदर्शन के लिए आगे किया। इसपर उन्होंने कहा कि हरियाणा बीजेपी के दो नेताओं ने हमें प्रदर्शन की परमिशन दिलवाई थी, जो बबीता फोगाट और तीर्थ राणा हैं। बबीता फोगाट ने हमें अप्रोच किया था क्योंकि उसके मन में लालच था कि उन्हें बृजभूषण शरण सिंह वाला पद मिल जाए।
साक्षी मलिक ने आगे कहा कि हमें भी लगता था कि अगर बबीता फोगाट को पद मिलेगा तो कुछ अच्छा होगा, लेकिन हमें नहीं पता था वो हमारे साथ इतना बड़ा खेल कर जाएगी। साक्षी मलिक ने कहा हमें यकीन था कि बबीता फोगाट भी हमारे साथ प्रदर्शन में शामिल होंगी और एक खिलाड़ी होने के नाते आवाज उठाएगी कि उनके खेलने के दौरान भी वो सारी चीजें हुई हैं। मलिक ने स्पष्ट किया कि इस प्रदर्शन के पीछे कांग्रेस का हाथ नहीं था। बता दें, ये सारे खुलासे साक्षी ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहीं है।
बस यही सुनना बाकी रह गया था
बृजभूषण शरण सिंह कि गलती थी या नहीं?#SakshiMalik pic.twitter.com/j8zgAxzdEl
— krishna Patel 🤐 (@kpias1505) October 22, 2024
ये भी पढ़ें: ओडिशा-बंगाल से टकराएगा चक्रवाती तूफान दाना, इन शहरों पर होगा सबसे ज्यादा असर, जानें सबकुछ
ये भी पढ़ें: 20 रुपये में मिलेगा दो लाख का बीमा, जानें कैसे करें आवेदन ?
लेटेस्ट खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े, यहां लिंक पर क्लिक करें…
प्रोटेस्ट से पहले अमित शाह तक पहुंचाई थी शिकायत
साक्षी मलिक ने कहा कि कई आरोप लगाए कि इन खिलाड़ियों का करियर अब खत्म हो चुका है। इसमें से एक तो विनेश फोगाट ने प्रूव कर दिया, वे ओलंपिक तक फिर खेलने गई। अगर खत्म हो गई होती तो उन्हें ओलंपिक तक कोई नहीं जाने देता। मलिक ने कहा कि हमने सीधा जाकर प्रदर्शन शुरू नहीं किया था, बल्कि विनेश फोगाट ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पहले मुलाकात कर जानकारी दी थी। इसके बाद कोई एक्शन नहीं आया, तभी हमने प्रोटेस्ट का रास्ता चुना।
”There was no conspiracy, the rules of UWW are rules”: @SakshiMalik on Vinesh Phogat’s disqualification from Olympic Wrestling final#SakshiMalik #Exclusive @sardesairajdeep pic.twitter.com/T0wVh15jnf
— IndiaToday (@IndiaToday) October 21, 2024
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।