करवा चौथ का पर्व बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया

0
79

हनुमानगढ़। करवा चौथ का पर्व बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। हनुमानगढ़ जंक्शन की देवभूमि स्थित काशी विश्वनाथ महादेव मन्दिर में श्रीनीलकंठ महादेव समिति द्वारा महिला मण्डली के सहयोग से पहला करवाचौथ महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव के तहत दोपहर दो बजे चौथ माता की कथा का आयोजन किया गया। महिलाओं ने पंडित शुभाशु शास्त्री के सानिध्य में विधवित पूजा अर्चना केसाथ एक साथ इक्टठे होकर चौथ माता का पूजन कर कहानी सुनी, अखंड सुहाग के लिए महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा। महिलाओं ने सोलह श्रृंगार करके मां गौरी, भगवान शंकर, गणेश और कार्तिकेय को पुष्प, अक्षत, धूप, दीप आदि अर्पित करके पूजा अर्चना की। पूजन के बाद कथा वाचक ने सभी महिलाओं को एक साथ चौथ व्रत कथा का पाठ सुनाया और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समिति अध्यक्ष अश्विनी नारंग ने बताया कि समिति द्वारा पहला करवाचौथ महोत्सव का आयोजन किया गया और महिलाओं के उत्साह को देखते हुए हर वर्ष इस महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहसचिव चिमन मित्तल का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर विजय भूतना , सुरेन्द्र गाड़ी, अनिल शर्मा, सुनील मिड्ढ़ा, नरेश बाघला, राजकुमार नागपाल, साहबराम करड़वाल मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।