अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल महिला प्रतियोगिता का समापन

0
64

हनुमानगढ़। जंक्शन के रयान कॉलेज फॉर हायर एजुकेशन में आयोजित अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल महिला प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता अमित चौधरी, विशिष्ट अतिथि डॉ दीपक खुराना,संदीप गोदारा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि जंडावाली सरदार टहल सिंह ने की। प्रतियोगिता का फाइनल मैच व्यापार मंडल कन्या पीजी महाविद्यालय बनाम राजकीय एमएस कन्या महाविद्यालय के बीच खेला गया। फाइनल मैच में व्यापार मंडल कन्या  महाविद्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 49-20 के अंतर से जीत का खिताब अपने नाम किया। भाजपा नेता अमित चौधरी ने व्यापार मंडल महाविद्यालय की टीम के विजेता रहने पर बेटियों को शुभकामनाएं देते हुए उपविजेता रही बेटियों को और अधिक मेहनत कर विजेता खिताब प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही खिलाड़ियों को  खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हार और जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।

हारने वाली टीम निराश नहीं होकर अपने खेल में सुधार लाते हुए विजेता बने। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ संतोष राजपुरोहित ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा के साथ-साथ खेल भी बेहद जरूरी है। महाविद्यालय द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए महाविद्यालय में आधुनिक खेल मैदान हैं, जिससे कि बेटियां नियमित रूप से अभ्यास कर खेलों में नाम रोशन कर सकें। विशिष्ट अतिथि डॉ दीपक खुराना व संदीप गोदारा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमें ही विजेता होती हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने का आह्वान करते हुए कहा कि खेल ही एक ऐसा माध्यम है जो व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रख सकता है इसलिए जीवन के हर मोड़ पर खेलों से जुड़े रहे। कार्यक्रम अध्यक्ष सरपंच प्रतिनिधि टहल सिंह ने कहा कि प्रत्येक टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमारी ग्राम पंचायत में रयान कॉलेज के माध्यम से ऐसे शानदार टूर्नामेंट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि रयान कॉलेज के कारण गांव की अनेकों प्रतिभाओं को भी खेलने का उचित मंच मिला है। प्रतियोगिता के समापन पर अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीम का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।