आरटीई पुर्नभरण राशि के भुगतान की मांग

0
33
हनुमानगढ़। एसआरएस निजी शिक्षण संस्था संघ का शिष्टमण्डल ने सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी हंसराज जाजेवाल व एसीडीओ पन्नालाल कड़ेला को आरटीई पुर्नभरण राशि के भुगतान की मांग को लेकर तहसील अध्यक्ष विजय सिंह चौहान व आरके त्यागी के नेतृत्व में मिला। वार्ता के दौरान तहसील अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने बताया कि दीपावली का त्यौहार नजदीक है और निजी शिक्षण संस्थाओं के आरटीई पुर्नभरण की पिछली राशि भी अभी तक उनके खातों में नही आई है। आरटीई की राशि नही आने से निजी शिक्षण संस्थाओं का संचालन करना बेहद मुश्किल हो गया है। निजी शिक्षण संस्था संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द आरटीई पुनर्भरण राशि के भुगतान की मांग की है। जिला शिक्षा अधिकारी हंसराज जाजेवाल ने निजी शिक्षण संस्था संघ को आश्वस्त किया कि उक्त संबंध में बीकानेर उच्च अधिकारियों से वार्ता की जायेगी और जल्द ही इसका निस्तारण करवाया जायेगा। इस मौके पर राजेश मिड्ढ़ा, दीपक कश्यप, आरके त्यागी, विजय सिंह चौहान, रमेश बजाज, निशांत झोरड़, श्रवण पाल, गुरदीप सिंह, राजेश कुमार, जसवंत ढिल्लो, शिंटू मिश्रा, वीरेन्द्र सिंह शेखावत, अमरजीत सिंह शाक्य, लोकेश शर्मा सहित अन्य स्कूल संचालक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।