सभी पार्को में रात्री गश्त करवाने बाबत ज्ञापन सौंपा

0
34
हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारा सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ को हनुमानगढ़ जंक्शन व टाऊन के सभी पार्को में रात्री गश्त करवाने बाबत जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि हनुमानगढ़ जंक्शन व टाऊन के पार्को में रात्री के समय नशेड़ियों ने अपना अड्‌डा बना रखा है तथा पार्क में झुण्ड बनाकर बैठे रहते हैं तथा पार्क में नशा करते हैं व पार्क में आने-जाने वाले लोगों के साथ वारदात करते हैं जिससे मौहल्ले की बहिन-बेटियों पार्को में आने से डरते हैं। पार्को में नशे के लिए लगाये गये खाली इंजेक्शन एवं शराब के खाली बोतल/पव्वे आदि मिलते हैं जिससे वातावरण खराब है। जब मौहल्ले का कोई भी सभ्य व्यक्ति इन्हे पार्क से जाने का कहता है तो उनके साथ लड़ाई झगड़ा व गाली गलोच करते हैं। राष्ट्रीय युवक परिषद ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर व्यक्तिगत रूचि लेकर जंक्शन-टाऊन के प्रत्येक पार्क में रात्री की गश्त की व्यवस्था आवश्यक रूप से करने की मांग की ताकि आमजन को राहत मिल सके। इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रवीण जैन, संजीव शास्त्री, दिनेश शर्मा, सचिन त्यागी, करनैल सिंह, जयपाल जैन सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।