हनुमानगढ़। भारतीय स्टेेट बैक आरसेटी हनुमानगढ़ ने आरसेटी बाजार 2024 का आयोजन किया गया। आरसेटी बाजार का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एसबीआई सहायक महाप्रबंधक सुनील श्योराण, चीफ मैनेजर मोहनलाल गुरनानी, राजीविका से जिला प्रबंधक सिमरजीत कौर, सूरज कुमार व अन्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरसेटी निदेशक बिधु शंकर ने की। आरसेटी बाजार में प्रशिक्षित लोगों ने अपने उत्पाद का स्टाल लगाई। इस दौरान मीनाकारी आइटम, फोटोफ्रेमिंग, चित्रकला, अगरबत्ती, सॉफटटॉयज, कैंडल मैकिंग, हैडिक्राफट, श्रृंगार आइटम, आचार पापड़, किलनिंग आइटम, इमिटेशन ज्वैलरी प्रॉडक्ट सहित 20 से अधिक स्टॉल लगाई। अतिथियों ने सभी उद्यमियों उत्पादों की जानकारी ली और प्रशिक्षाणार्थियों द्वारा बनाये गये उत्पादों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिक्री बढ़ाने का सुझाव दिया।
आरसेटी निदेशक बिधु शंकर ने अतिथियों को आरसेटी गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि आरसेटी बाजार में सभी उद्यमी आरसेटी से प्रशिक्षण लेकर स्वावलम्बी बने हुए है। उन्होने बताया कि आरसेटी हनुमानगढ़ पिछले कई सालों से डबल ए ग्रेडिंग प्राप्त करने की परम्परा को बनाये हुए है। मुख्य अतिथि सहायक महाप्रबंधक सुनील श्योराण ने आरसेटी की सराहना करते हुए कहा कि आरसेटी अपने उद्देश्य के अनुरूप जिले में कार्य कर रहा है और हमारा भी यह प्रयास रहेगा कि यहां से प्रशिक्षण लेकर गये प्रशिक्षाणार्थियों को ऋण का लाभ देकर उन्हे स्वावलम्बी बनने में सहयोग करे। निदेशक बिधु शंकर ने बताया कि निकट भविष्य में संस्थान में महिलाओं हेतु ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण व वूमेन्स टेलर प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं पुरूषो हेतु बकरीपालन, डेयरी फार्मिग आदि के प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जायेगे जिसके लिये रजिस्ट्रैशन जारी है। इस मौके पर संस्था अनुदेशक मुकेश कुमार, अनुदेशक अनिल राठौड़, कार्यालय सहायक गणेशराम, रितिक अरोड़ा मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।