हनुमानगढ़। टाउन के नगर परिषद रामलीला रंगमंच पर श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला के आठवें दिन की आरती श्री सनातन धर्म महावीर दल न्यास के सदस्यों द्वारा विधिवत पुजा अर्चना की गई । झांकी में दूर दूर से आये श्रद्धालुओं द्वारा झांकी के दर्शन किये गये। झांकी के पश्चात राम जी द्वारा सीता की खोज करते हुए ऋषिमुख पर्वत पर पहुंचे जहां हनुमान राम मिलाप व राम सुग्रीव मित्रता के नाटक का मंचन बहुत ही सुन्दर ढंग से पुराने कलाकार द्वारा किया गया । रामलीला मैदान दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था,हनुमानजी कि दक्षिण मुखी होने के कारण बहुत ही मान्यता है,लोग यहां आकर मनौती मांगते हु व पूर्ण होने पर सवामणी का प्रसाद चढाते है,गत रात्रि को काफी सवामणी के भोग लगाये गये जिसमें स्थानिय विधायक कि भी मनौती पूर्ण होने पर सवामणी का प्रसाद बाबा को चढ़ाया गया, जो दर्शन को,श्रद्धालुओं में वितरण किया गया।
हनुमान जी जो ड्रेस (बाना) पहनते है वे भी लोगों द्वारा द्वारा मनोकामना पूर्ण होने पर चढाते है,हनुमानजी कि ड्रैस (बाना) कि बुकिंग होती है जो 2036 तक बुक है । हनुमान जी कि झाकि के दिन भारी संख्या में लोग दर्शन करने आते है, रामलीला का मंचन डायरेक्टर प्रेम पारीक, उपडारेक्टर अशोक मिढ़ा के सानिध्य में किया जा रहा है। रामलीला समिति के सचिव पवन खदरीया ने बताया पिछले 64 वर्षों से श्री रामलीला समिति द्वारा श्री रामलीला का रंगमंच पर मंचन पर किया जा रहा है, समिति के अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल ने बताया इस वर्ष भी एक 100 ग्राम चांदी के सिक्के से प्रतिदिन देवी देवताओं की झांकी का तिलक सिक्के से किया जा रहा है जो लगातार 15 दिनों तक सभी देवी देवताओं के तिलक किया जा रहा है ।
यही सिक्का लक्की ड्रा के द्वारा 13 अक्टूबर 2024 को रात्रि 11.15 बजे श्री राम जी के हाथों से ड्रा द्वारा निकाला जाएगा जिसके भाग्य में यह सिक्का आएगा भगवान श्रीराम उसे अपने हाथों से देंगे। इस अवसर पर समिति के सरंक्षक बालकृष्ण गोल्याण,सचिव पवन खदरीया,उपाध्यक्ष सज्जन बंसल,स्टेज व्यवस्था प्रभारी सुन्दर बंसल,हेमन्त शर्मा,बालकिशन खदरीया,सतिष गर्ग,तिलक सुधाकर,दीनदयाल मालपानी,चॉदरतन खदरीया,देवेन्द्र गुप्ता व सनातन धर्म महावीर दल के कैप्टन सोनू बंसल व दल के स्वयसेवको ने सम्भाल रखी है । मंच का संचालन मंच सचिव प्रहलाद गुप्ता द्वारा किया जा रहा है
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।