पैरा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट खेल रत्न देवेंद्र झाझडिया  ने प्रतिभावान खिलाड़ियों को किया सम्मानित”

0
25

हनुमानगढ़ जंक्शन में सुरेशीया के चांदनी चौक पर सोमारनाथ स्पोर्ट्स क्लब एवं युवा मंडल सहारणी द्वारा संचालित स्वर्गीय दीपक सामरिया स्मृति एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र में खेल रत्न देवेंद्र झाझरिया द्वारा प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया ! युवा मंडल एवं क्लब के मुख्य संरक्षक एथलेटिक्स कोच सुनील सांमरिया ने बताया कि पहली बार पैरा ओलंपिक पेरिस में 29 मेडल जीतकर इतिहास रच कर हनुमानगढ़ पहुंचने पर पैरा ओलंपिक कमेटी आफ इंडिया के अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया का सभी गणमान्य व्यक्तियों  एवं खिलाड़ियों द्वारा माल्यार्पण कर मान सम्मान एवं स्वागत सत्कार किया गया !क्लब के संरक्षक अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह ने बताया विभिन्न राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 25 प्रतिभावान खिलाड़ियों एवं दिव्यांग खिलाड़ियों को पद्म विभूषण देवेंद्र झाझरिया द्वारा  स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया !

अर्जुन अवार्डी  संदीप सिंह मान ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से दिव्यांग एथलीट के लिए उत्कृष्ट कार्य करने  एवं निशुल्क एथलेटिक्स ट्रेंनिंग देने पर  एथलेटिक्स कोच सुनील सांमरिया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया! खेल रत्न देवेंद्र झाझरिया ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सोमारनाथ स्पोर्ट्स क्लब के संस्थापक एथलेटिक्स कोच सुनील सांमरिया एवं मेरे साथी जगसीर सिंह एवं संदीप मान के द्वारा हनुमानगढ़ में खिलाड़ियों को विशेष कर एथलेटिक्स में मंच प्रदान करने पर मैं इनकी प्रशंसा करता हूं ! झाझरिया ने कहा  कि मैंने पहली बार ऐसी व्यवस्था देखी है जो खिलाड़ियों को जोड़ने का काम कर रही है और नशे से दूर करने का काम कर रही है और वो भी सारी व्यवस्था बिल्कुल निशुल्क चलाई जा रही है !उन्होंने दिव्यांग खिलाड़ियों को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया और कहा कि   निरुत्साहित होने की जरूरत नहीं है आज के समय में दिव्यांगों के लिए बहुत सी सुविधाएं और अवसर पैदा हुए हैं!

खिलाड़ियों द्वारा दिए गए मान सम्मान से प्रसन्न होते हुए पद्म विभूषण देवेंद्र झाझरिया ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि सभी हनुमानगढ़ वासियों ने और खिलाड़ियों ने मुझे इतना मान सम्मान दिया और बच्चों दी जा रही निशुल्क  ट्रेनिंग के लिए भी मैं सोमारनाथ स्पोर्ट्स क्लब एवं युवा मंडल सहारणी की प्रशंसा करता हूं !कार्यक्रम के दौरान क्लब द्वारा संचालित निशुल्क व्यायाम शाला का भी निरीक्षण किया गया !आयोजित कार्यक्रम में अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह, अर्जुन अवार्डी संदीप सिंह मान, समाजसेवी तरुण विजय, अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल कोच बसंत सिंह मान ,प्राचार्य दीपक बारोटिया, वरिष्ठ अध्यापक हीरालाल लोहिया एवं ताराचंद तंवर, अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी विक्रम सिंह मान ,जिला साइकलिंग संघ के अध्यक्ष मदन लाल  सुथार, जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष सुधीर कासनिया, संगरिया बी एन स्कूल के डायरेक्टर संदीप गोदारा, लिंबो स्केटिंग वारिस सिंह, विद्या पुलिस पाठशाला के फाउंडर कांस्टेबल विनोद लेगा, क्लब के अध्यक्ष हंसराज बिश्नोई, कोषाध्यक्ष नरेंद्र झोरड,उपाध्यक्ष राधे राम सहारण,मदन,वार्ड पार्षद सुनील अम्लानी सहित सैकड़ो खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी  मौजूद रहे!

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।