100 फूटी सड़क के कार्य का शुभारंभ

0
28

हनुमानगढ़। टाउन के वार्ड नंबर 36, रेलवे स्टेशन के सामने हरलाल होटल के पास शुक्रवार को 100 फूटी सड़क के कार्य का शुभारंभ नगर परिषद सभापति सुमित रणवा, वार्ड पार्षद सुरेंद्र गोंद, राधेश्याम गोदारा व व्यापारियों द्वारा विधिवत रूप से किया गया। अधिशासी अभियंता रामनिवास मीणा ने बताया इस सड़क के बीच मे डिवाइडर व दोनों तरफ सड़क, नालियों का व इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, जिस पर लगभग 2 करोड़ के कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इसी के अंतर्गत डिवाइडर के एक तरफ साढ़े सात मीटर चौड़ी व 400 मीटर लंबी, रेलवे स्टेशन से लेकर यूनियन बैंक तक सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है। जिस पर लगभग 50 लाख रुपए की लागत आएगी। वार्ड पार्षद सुरेंद्र गोंद ने बताया कि यह सड़क काफी पुरानी बनी हुई थी इस पर काफी बड़े-बड़े खडड़े थे, इसी रोड से किसान अपनी जिन्स को लेकर नई धान मंडी में जाते है.

सड़क में खड़े होने के कारण काफी बार वाहन पलट जाते थे, जिससे भारी नुकसान होता था। उसी को लेकर इस सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। इस सड़क के बनने से शहर का सौंदर्यकरण में और बढ़ोतरी होगी। इस सड़क के दोनों और 7ः30 मीटर चौड़ी, डिवाइड व इंटरलॉकिंग, नालो का निर्माण भी कराया जा रहा है । इस मौके पर वार्ड पार्षद मनोज बंसल, वार्ड  प्रतिनिधि ओम सोनी, फ्रूटग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संतलाल जिंदल, बालकिशन गोल्यान, देवेंद्र गुप्ता, हरि खादरिया, मनोज गोयल, विनोद गुप्ता, सुरेंद्र बिजारणिया, राज बिजारणिया, नेमीचंद, जयपाल, सुरेंद्र छिम्पा, राधेश्याम गोदारा, सहायक अभियंता राकेश इंदलिया, सहायक अभियंता सत्यवीर कटारिया, जीवन सिंह, सिकन्दर झाझड़ा, राजाराम गोदारा, हरीश माली, बलराम सुथार आदि उपस्थित है ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।