निशुल्क होम्योपैथिक शिक्षा शिविर का आयोजन किया

0
77

हनुमानगढ़  के गुरुद्वारा गुरु नानकसर प्रेम नगर हनुमानगढ़ टाउन में राजस्थान सरकार होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा निशुल्क होम्योपैथिक शिक्षा शिविर का आयोजन किया गया है । इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के उपप्रधान अमरजीत सिंह खालसा ने बताया यह होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर दो दिवस के लिए गुरुद्वारा गुरु नानकसर प्रेम नगर, वार्ड नंबर 36 में लगाया गया है  । जो आज 4 अक्टूबर व 5 अक्टूबर 2024 तक चलेगा, जिसका समय सुबह 9:00 बजे से साय 6:00 बजे तक है । इस शिविर में  शिविर प्रभारी डॉक्टर सुनीता सैनी, वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी अपनी सेवाएं दे रही है ।

इस शिविर में उदर रोग, गुर्दे की पथरी, अतिसार, श्वास (दमा), चर्म रोग, कुपोषण, पूरानी खांसी, प्रोटेस्ट ग्रंथि की रोग, बच्चों की बीमारिया,मातृ एवं शिशु संबंधी रोग, बच्चों का बार-बार होने वाला निमोनिया आदि रोगों की जांच के साथ होम्योपैथिक की निशुल्क दवाई दी जा रही है । इस शिविर में डॉ संदीप कुमार,डॉ भीष्म भटनागर, राजेंद्र कुमार, शान मोहम्मद ने अपनी सेवाएं दी ।इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लों, उपप्रधान अमरजीत सिंह कोड़ा, राजविंदर सिंह सरा, दर्शन सिंह, नरेश छाबड़ा, पार्षद प्रेम कुमार मेघवाल, भूपेंद्र सिंह खालसा, कुलदीप सिंह सेवादार, बाबा जोगिंदर सिंह हेड ग्रंथी आदि उपस्थित रहे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।