कस्टम ज्वैलरी उद्यमी के निशुल्क प्रशिक्षण समापन संस्थान में किया

0
61

हनुमानगढ़। ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय स्टेट बैक द्वारा प्रायोजित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे 13 दिवसीय कस्टम ज्वैलरी उद्यमी के निशुल्क प्रशिक्षण समापन संस्थान में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसबीआई सहायक महाप्रबंधक सुनील श्योराण, चीफ मैनेजर मोहनलाल गुरनानी, राजीविका से जिला प्रबंधक सिमरजीत कौर, सुरज कुमार थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरसेटी निदेशक बिधु शंकर ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सहायक महाप्रबंधक सुनील श्योराण सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के बाद स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही संस्थान की ओर से चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सराहना की। संस्थान के निदेशक बिधु शंकर ने प्रशिक्षणार्थियों को संस्थान के उद्देश्यों की जानकारी दी।

उन्होने बताया कि उक्त 13 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कुल 35 प्रशिक्षणार्थियों ने सफलतापूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षक किरण श्रीगंगानगर ने कस्टम ज्वैलरी उद्यमी के प्रशिक्षण में राखी बनाना, हार बनाना, कड़ी वाला हार, चौकर, मोती वाला हार, रानी हार, चूड़ी बनाना, धागे वाली चुड़ी, डायमंड चूड़ी और कुंदन चूड़ी आदि सिखाया। ईडीपी एसेसर निरमा कुमारी व ईडीपी रमेश ठकराल ने मूल्यांकन एवं प्रमाणन किया गया।  कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर अनुदेशक मुकेश भानुशाली, अनुदेशक अनिल सिंह राठौड़, कार्यालय सहायक गणेशराम, रितिक अरोड़ा, सूरज, विकास कुमार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।