विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन किया

0
24

हनुमानगढ़ । बुधवार को गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में एल. बी. एस पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने गांधी जी सही तान्या स्वतंत्रता सेनानी सहित शहीदों की झांकी में तैयार होकर आमजन को अहिंसा एवं नशा मुक्ति का संदेश दिया। विद्यालय निदेशक रंजीत सिंह ने विद्यार्थियों को मानवता, अहिंसा, सर्वधर्म जैसे मूल्यों के बारे में जानकारी दी व विद्यार्थियों को सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। संदीप कुमार के निर्देशन में बच्चों ने वार्ड वार्ड गली गली जाकर आमजन को नशे के प्रति जागरूक किया व साथ ही विद्यार्थियों द्वारा (छोड़ो नशा और शराब, न करो जीवन खराब, जन-जन का यही संदेश, नशा मुक्त हो अपना देश) जैसे नारे लगाकर समाज में लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया | रैली के पश्चात विद्यार्थियों द्वारा गांधीजी के जीवन से प्रभावित होकर अपने आसपास स्वच्छता रखने की शपथ ली गई। कार्यक्रम में इस अवसर पर रविन्द्र कुमार, स्वीटी, डिंपल, ममता, मनीषा, अनुराधा, पूजा, कंचन, नीतू और मंजू आदि उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।