अर्ध रात्रि में सोते वृद्ध एवं औरत की रामनामी नथ मर्कीया झपट कर लें गये

0
130

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के शाहपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में फुलिया खुर्द गांव में एक वृद्ध औरत व् वृद्ध पुरुष से अर्धरात्रि में सोने की मरकीया नथ रामनामी आभूषण झपट कर ले गए जानकारी के अनुसार फूलीया खुर्द ग्राम में हेमराज जाट ने चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया जिसमें बताया कि रात्रि लगभग 1 बजे को मेरी भुवाजी गमानी जाट जो कि मेरे मकान में सो रही थी, तब ही अज्ञात चोरो ने मकान के पिछेसे तरबरी को तोड़कर मेरे मकान में घुस गये और मेरी भुवाजी से चुपके से रामनामी व नथ को जटका मारकर लेकर भाग गए जिसके बाद गमान चिलाने लगी।लेकिन चोरो ने अधेरे का फायदा देखकर भाग गए। इसके साथही के पडोस में सो रहे भोलू (रूपनाथ जाट की भी कान से मरकिया को तोडकर लेकर भाग गए है। एक ही रात को दो दो जगह पर बोरिया होने से सभी इनके घर वालों एवं गांव वालो मे दहशत का माहोल है बना हुआ है चोरों को पकड़ने की मांग की गई पुलिस मौके पर पहुंची मौका-मुआयना कर अनुसंधान जरी है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।