हिजबुल्लाह चीफ की मौत (Hassan Nasrallah India) के बाद दुनियाभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। जहां एक तरफ खुशियां मनाई जा रही है वही भारत और पाकिस्तान दोनों मुल्कों में मातक मनाया जा रहा है। इजरायल ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को लेबनान की राजधानी बेरूत में बम बरसाकर मार गिराया, लेकिन इसे लेकर कश्मीर घाटी से लेकर भारत के अलग-अलग मुस्लिम बहुल इलाकों में लोग सड़कों पर उतर आए हैं। लखनऊ में रविवार रात शिया समुदाय के 10 हजार लोग सड़कों पर उतर आए। लोगों ने 1 किलोमीटर तक कैंडल मार्च निकाला। प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।
शिया मुस्लिम समर्थकों के खास थे नसरल्लाह
हसन नसरल्लाह हिजबुल्लाह का चेहरा थे, जिन्हें उनके शिया मुस्लिम समर्थकों के बीच बड़ा दर्जा हासिल था। इसी वजह से उनकी मौत शिया मुसलमानों को लिए बड़े झटके की तरह है। लेबनान में जंग छेड़ने या शांति स्थापित करने की शक्ति रखने वाले एकमात्र व्यक्ति थे। तेहरान में नसरल्लाह के पोस्टर लगाए गए थे, जिन पर नारा लिखा था ‘हिजबुल्लाह जिंदा है’।
इजरायल ने लेबनान में शुक्रवार और शनिवार को किए ताबड़तोड़ हवाई हमले में हसन नसरल्लाह को मार गिराया, जिससे हिजबुल्लाह को एक बड़ा झटका लगा। हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा, ‘सैय्यद हसन नसरल्लाह… अपने महान, अमर शहीद साथियों में शामिल हो गए हैं, जिनका उन्होंने लगभग 30 वर्षों तक नेतृत्व किया था।’
ये भी पढ़ें: चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के साथ खत्म हुई हिजबुल्लाह की पूरी लीडरशिप, देखें VIDEO
लखनऊ स्थित छोटे इमामबाड़े घंटाघर और बड़े इमामबाड़े पर हिजबुल्लाह के कमांडर सैयद हसन नसरुल्लाह की शहादत पर हज़ारों लोग सड़कों पर उतर आए। इस दौरान लोगों हसन नसरुल्लाह जिंदाबाद का नारा बुलंद करते हुए इजराइल का झंडा🇮🇱 जलाया और @netanyahu का पुतला फूंका। 🇮🇳🇵🇸 pic.twitter.com/fERIRK6Q8r
— Wasim Akram Tyagi (@WasimAkramTyagi) September 29, 2024
पाकिस्तान में विरोधी हुए लोग
पाकिस्तान में रविवार को कराची में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की हत्या के विरोध में प्रदर्शन हुआ। CNN के मुताबिक भीड़ अचानक हिंसक हो गई, जिसे तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। इससे नाराज होकर लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की। इसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक भीड़ कराची में अमेरिकी दूतावास के तरफ बढ़ने लगी थी।
ये भी पढ़ें: गौरव तनेजा से तलाक की खबरों पर अब Ritu Rathee ने शेयर किया Divorce वीडियो
लेटेस्ट खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े, यहां लिंक पर क्लिक करें…
नसरल्लाह मौत पर इजरायल ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने नसरल्लाह की मौत को अपने देश के लिए ‘एक महत्वपूर्ण मोड़’ बताया। वहीं इजरायली सैन्य प्रवक्ता डैनियल हगरी ने कहा, ‘उनके खात्मे से दुनिया एक सुरक्षित जगह बन गई है।’ नसरल्लाह की मौत के बाद कुछ इजरायलियों को जश्न मनाते देखा गया, जबकि लेबनान में उनके समर्थक शोक में डूबे नजर आए। नसरल्लाह की मौत के बाद इलाके में जंग और बढ़ने की आशंका जताई जाने लगी है। ईरान और हमास सहित हिजबुल्लाह के कई सहयोगियों ने इस मौत का बदला लेने की कसम खाई है।
Kashmir(India), where thousands of people have come out on the streets after the killing of Shia terrorist #Hassan_Nasrallah of the terrorist organization of #Hezbollah. #Nasrallah #Israel #LebanonBlast#SurgicalStrike Hassan Nasrallah Indian Muslims pic.twitter.com/H7Vd1vmTqB
— अंग जन संवाद (@anga_jana) September 29, 2024
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।