56 वें वार्षिक मेला महोत्सव का आगाज, डांडिया नृत्य रहा आकृषण का केन्द्र

0
23

हनुमानगढ़। पूज्य सिंधी पंचायत गांधीनगर हनुमानगढ़ जंक्शन के 56 वां वार्षिक मेला महोत्सव का आगाज शनिवार को शोभायात्रा के साथ हुआ। शाम 4 बजे किशनलाल मुखी, पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी सहित समस्त समाज के सदस्यों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात शोभायात्रा को रवाना किया। शोभायात्रा के तहत डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें समाज के लोगों ने आयो लाल सभी जो झूलेलाल के जयकारों के साथ विभिन्न धार्मिक गीतों पर डांडिया की प्रस्तुति दी। आयोजन समिति संरक्षक किशनलाल टेकवानी ने बताया कि  29 सितंबर सुबह 9ः15 बजे झण्डारोहण व सायं 5 बजे ज्योती प्रज्जवलित व शाम 6 बजे डांडिया नृत्य व रंगारंग कार्यक्रम होगा जिसमें विशेष रूप से आमंत्रित बाबू कवाल एण्ड पार्टी, कसम एंड ग्रुप राजकोट गुजरात  बाबा के सुन्दर सुन्दर भजनों का गुणगान करेगी। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केन्द्र अलवर से पधारे जयसिंह एण्ड जंवर पार्टी होगी जो शहनाई का वादन करेगी। इस मौके पर किशोर कुमार ,राम बाबा, सुरेश कुमार, किशन सेवादार ,ताराचंद, पेशुराम, दुर्गाराम, राजेश कुमार पूर्ण दास ,जय किशन, किशन, अशोक, इंद्र कुमार, हेमन दास, संजय गुरनानी व अन्य सिंधी समाज के लोग मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।