नेकी की रसोई में जरूरतमंदों को भोजन करवाया

0
98

हनुमानगढ़। रौट्रैक्ट क्लब हनुमानगढ़ द्वारा शनिवार को सेवा कार्यो के तहत जंक्शन नेकी की रसोई में जरूरतमंदों को भोजन करवाया। क्लब अध्यक्ष डॉ. इच्छित जैन ने बताया कि क्लब सामाजिक व धार्मिक कार्यो में अपनी अग्रणी भूमिका निभाता है। क्लब सदस्यों के सहयोग व सहमति से जरूरतमंद लोगों के लिए नेकी की रसोई पर भोजन करवाया गया। उन्होने कहा कि नेकी की रसोई पिछले लम्बे समय से जरूरतमंदों को दो वक्त की रोटी देने का काम कर रही है, जो कि बेहद सराहनीय कदम है। क्लब के प्रत्येक सदस्य ने हर खुशी के लम्हे को जरूरतमंद का पेट भरकर मनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष डॉ. इच्छित जैन, निखिल गर्ग, पूर्व अध्यक्ष पारस गर्ग, रजत तंवर, विष्णु शर्मा, प्रथम मित्तल व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।