हनुमानगढ़ क्रय सहकारी समिति लि० हनुमानगढ़ की वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न

0
72

हनुमानगढ़। क्रय विक्रय सहकारी समिति लि० की वार्षिक साधारण सभा रिकॉ फेज प्रथम सहकारी राईस मिल परिसर हनुमानगढ़ जंक्शन में आयोजित हुई। वार्षिक सधारण सभा की अध्यक्षता समिति उपाध्यक्ष डा. जगदीश राय डाल ने की। सभा में उपस्थित समिति डारेक्टर जोतराम नोजल, नरेन्द्र डोटासरा, रणजीतराम साई, नेतराम शास्ती, कपील गोदारा, राजेन्द्र प्रसाद, सुनिता चन्द्रपाल गजराईया, सीताराम खिचड़, कृष्णलाल ज्यानी, आदि द्वारा समिति हित में विचार प्रकट किये। समिति के मुख्य व्यवस्थापक अभिषेक महिया द्वारा समिति का वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया जिस पर आपसी सहमति से सभी प्रस्ताव पारित किये गये। मुख्य व्यवस्थापक द्वारा वार्षिक साधारण सभा में पधारे हुए सभी माननीय सदस्याओं का आभार प्रकट किया। व सभी सदस्यों को समिति से ज्यादा से ज्यादा खरीद करने के लिय आग्रह किया। इस मोके पर सहायक रजिस्ट्रार श्री इन्दजीत विश्नोई ने समिति के व्यावसायिक व्यापार योजना के बारे में विस्तारपूर्वक गणमान्य सदस्यों को खाद बीज व उपभोक्ता सामग्री समिति से क्रय करने व हनुमानगढ़ टाउन को समर्थन मूल्य मूंगफली खरीद केन्द्र होने की जानकारी दी। समिति प्रभारी सुभाष श्योरान, रायसिंह इन्द्रसैन व ग्राम सेवा सहकारी समिति मटोरियावाली अध्यक्ष श्री दीपक साहरण, अमरसिंह सिहाग, मो०मुश्ताक, दीपाराम मूड, बृजलाल जागू आदि उपस्थित हुए अपने विचार रखे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।