जागरूकता रैली निकाल कर दिया स्वच्छता का संदेश

0
94

शाहपुरा श्री प्रताप सिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय शाहपुरा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने प्राचार्य श्री पुष्कर राज मीणा के निर्देशन में बारहठ महाविद्यालय से त्रिमूर्ति चौराहे से होते हुए मुख्य बाजार से श्री केसरी सिंह बारहठ राजकीय संग्रहालय तक रैली निकाल कर स्वच्छता का संदेश दिया ।बाजार में लोगो ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का उत्साह वर्धन किया।विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर स्वयंसेवकों ने म्यूजियम का अवलोकन किया ।इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.हंसराज सोनी ने स्वतंत्रता सेनानी बारहठ परिवार केसरी सिंह बारहठ,जोरावर सिंह बारहठ , प्रताप सिंह बारहठ की जीवनी पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी तोरण सिंह ने स्वयंसेवकों को अलौकिक सौंदर्य विविधता एवं समृद्ध संस्कृति से पर पूर्ण भारतीय पर्यटन स्थलों के संरक्षण का संकल्प दिलाया। संपूर्ण स्वच्छता रैली की व्यवस्था राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी शंकर लाल चौधरी एवं डॉ. रंजीत जगरिया एवम् प्रियंका ढाका ने संभाली।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।