India vs Bangladesh: अश्विन ने बनाया नया रिकॉर्ड, जानें सर्वाधिक टेस्ट विकेट किसके नाम

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। कानपुर टेस्ट के लिए पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है

0
177

भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। बांग्लादेश ने पहली पारी में 3 विकेट पर 107 रन बना लिए हैं। मोमिनुल हक 40 और मुश्फिकुर रहीम 6 रन पर नाबाद हैं। फिलहाल खराब मौसम के चलते खेल रोक दिया गया है।

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। कानपुर टेस्ट के लिए पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि बांग्लादेश की टीम 2 बदलाव के साथ उतरी है। टीम ने नाहिद और तस्कीन की जगह खालिद और तैजुल को मौका दिया है।

अश्विन ने कप्‍तान नजमुल हुसैन शांतो को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही अश्विन ने अनिल कुंबले का बडा रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह अब एशिया में टेस्‍ट में दूसरे सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

ये भी पढ़ें: कौन है 25 साल के Kamindu Mendis, क्रिकेट मैदान बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

एशिया में सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट विकेट लेने वाले भारतीय

  • वह एशिया में सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट विकेट लेने वाले भारतीय भी बन गए हैं।
  • अश्विन ने एशिया में टेस्‍ट में अब तक 420 विकेट चटकाए हैं।
  • दूसरी ओर अनिल कुंबले ने एशिया में टेस्‍ट में 419 विकेट अपने नाम किए थे।
  • एशिया में टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन हैं।
  • श्रीलंकाई दिग्‍गज ने 612 सफलताएं प्राप्‍त की थीं।
  • लिस्‍ट में चौथे पर रंगना हेराथ और 5वें पर हरभजन सिंह हैं।

ये भी पढ़ें: INDvsPAK: गेंद पर फूंका Hardik Pandya ने ऐसा मंत्र हो गया पाक खिलाड़ी का काम तमाम, देखें VIDEO

एशिया में सर्वाधिक टेस्ट विकेट

  • मुथैया मुरलीधरन- 612 विकेट
  • आर अश्विन- 420* विकेट
  • अनिल कुंबले- 419 विकेट
  • रंगना हेराथ- 354 विकेट
  • हरभजन सिंह- 300 विकेट

लेटेस्ट खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े, यहां लिंक पर क्लिक करें…

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह।

बांग्लादेश : नजमुल हसन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद और खालिद अहमद।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।