बंगाल में परीक्षा देने गए बिहार के युवकों से क्यों हुई मारपीट, सियासी जंग में बदला मामला, देखें VIDEO

बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार है। जहां रोह्गियां और बांग्लादेशी घुसपैठियों मुसलमानों के लिए रेड कार्पेट बिछाकर रखती हैं लेकिन अपने ही देश के बिहार के बच्चे अगर वहां परीक्षा देने जा रहे हैं तो उनके साथ गुंडई कर रहे हैं.

0
218

सोशल मीडिया पर बिहारी युवकों का एक वीडियो (Bihar Viral Video) वायरल है। जिसमें पश्चिम बंगाल आकर परीक्षा देने के लिए उनको अपमानित किया जा रहा है। इस वीडियो को देखने वाले बिहारी का पारा चढ़ा हुआ है। सब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साध रहे हैं।

वीडियो में बंगाली शख्स युवकों को धमकाते हुए कहता है- कान पकड़, उठ-बैठ। आज के बाद कभी आएगा यहां, ये ही नहीं उनके डॉक्यूमेंट छीनने की धमकी भी दी जाती है। अब ये वीडियो एक्स यानी ट्विटर पर जमकर ट्रेंड में है। इस वीडियो को चिराग पासवान, गिरिराज सिंह जैसे कई बिहारी नेता जमकर इस वीडियो को शेयर कर ममता बनर्जी से सवाल पूछ रहे हैं कि क्या अब पश्चिम बंगाल में परीक्षा देने पर भी बिहारियों को अपमान सहना होगा?

क्या है वायरल वीडियो में 
इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग एक कमरे में घुसते हैं। वहां सो रहे दो युवकों को हड़का कर उठाते हैं। इसके बाद बंगाली में उन दोनों युवकों से कुछ पूछते हैं। जब वो बंगाली नहीं समझ पाते तो हिंदी में उनसे पूछा जाता है कि कहां से आए हो? इस दौरान बिहार के दोनों लड़कों से उनकी आईडी मांगी जाती है। इस वीडियो में पीला कुर्ते पहने एक बंगाली शख्स युवकों को धमकाते दिख रहा है।

(चैनल को लाइक जरुर करें)

ये भी पढ़ें: JIGRA Trailer रिलीज, आलिया भट्ट के एक्शन उड़ा देंगे आपके होश, देखें VIDEO

पूछते हैं कि तुमलोग यहां आया क्यो? कान पकड़, उठ-बैठ। आज के बाद कभी आएगा यहां, कहां जाएगा तुमलोग? दानापुर निकल जाएगा।’ दो बिहारी लड़कों से डॉक्यूमेंट छीनने की धमकी तक दी जाती है। इसके बाद उन लड़कों से भी काफी बदतमीजी की जाती है। खुद को बचाने के लिए बिहारी युवक उनके पैरों में गिरकर माफी तक मांगते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  Flipkart-Amazon Sale: फेस्टिव सेल में 15 हजार से कम में मिलेंगे तगड़े 7 स्मार्टफोन

बंगाल युवकों की नौकरी छिन रहे हैं बिहारी
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी का ये वीडियो बताया जा रहा है। मामला वायरल होने के बाद खबर है कि इस मामले में रजत भट्टाचार्य नाम के एक शख्स को सिलीगुड़ी पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोपी राजत भट्टाचार्य ने कहा है कि बिहार और यूपी से नकली प्रमाणपत्र लेकर बिहार के युवक एसएससी परीक्षा के लिए आ रहे हैं और हमारे युवकों की नौकरियां छीन रहे हैं। हम बांग्ला पाखो संगठन से हैं और हमें बताया गया था कि उनके पास नकली प्रमाणपत्र हैं। इसलिए हम उन्हें पकड़ने के लिए वहां गए थे। लेकिन कुछ अन्य व्यक्ति एसएसबी से जुड़े हुए थे, जिन्होंने उन्हें बचा लिया और वे भाग गए।

ये भी पढ़ें: भारत को लगाया चीनी गेमिंग एप Fiewin ने 400 करोड़ का चूना, जानिए क्या है पूरा मामला?


लेटेस्ट खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े, यहां लिंक पर क्लिक करें…

घुसपैठियों का रेड कार्पेट बिछाकर स्वागत करती है ममता सरकार
वीडियो वायरल पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लिखा- बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार है। जहां रोह्गियां और बांग्लादेशी घुसपैठियों मुसलमानों के लिए रेड कार्पेट बिछाकर रखती हैं लेकिन अपने ही देश के बिहार के बच्चे अगर वहां परीक्षा देने जा रहे हैं तो उनके साथ गुंडई कर रहे हैं। उन्हें मारपीट कर भगा रहे हैं। ये तेजस्वी यादव और राहुल गांधी भी देखें और बताएं कि ये बंगाल राष्ट्र है या भारत का ही एक अंग है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।